0

Barbie:रिलीज हुआ ‘बार्बी’ का मजेदार ट्रेलर, दिखा खूबसूरत बार्बीलैंड, असली दुनिया की मुश्किलों से घिरी डॉल – Margot Robbie And Ryan Gosling Starrer Barbie Trailer Out Both Are Sets Out For An Adventure In The Real World

Share

हॉलीवुड हमेशा अपने कॉन्सेप्ट से लोगों को इंप्रेस करता है। अब जाना- माना प्रोडक्शन हाउस वॉर्नर ब्रॉस बार्बी की दुनिया लेकर आया है। मार्गेट रोबी और रयान गोसलिंग स्टारर इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। हॉलीवुड अब तक बार्बी की दुनिया को कई बार पर्दे पर उतार चुका है। वॉर्नर ब्रॉस एक बार फिर अब बार्बी की एक नई कहानी लेकर आ रहा है, जिसका दिलचस्प ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है।



कुछ इस तरह है बार्बी की दुनिया 

हॉलीवुड की नई बार्बी फिल्म में मार्गेट रोबी और रयान गोसलिंग लीड रोल में हैं। वहीं, फिल्म का डायरेक्शन ग्रेटा गेरविग ने किया है। फिल्म का ट्रेलर रिफ्रेशिंग है, जो एक नई और मजेदार कहानी लिए हुए है। फिल्म में गुलाबी कलर से भरी एक खूबसूरत दुनिया है, जहां बार्बी के पास कई शक्तियां है। वो हवा में उड़ सकता है, बिना हील्स के उसकी एड़ियां हवा में रहती हैं।


जानिए क्या है बार्बी की कहानी?

अपनी दुनिया में मगन मार्गेट रोबी की दुनिया तब पलट जाती हैं, जब एक-एक कर उसकी शक्तियां जाने लगती है। इस बीच परेशान बार्बी वजह का पता लगाने की कोशिश करती है, तो पता चलता है कि उसकी एक कीमती चीज गलती से धरती पर आ गिरी है। अब बार्बी के पास दो रास्ते हैं या तो वो अपनी कीतमी चीज धरती से वापस ले आए, नहीं तो बार्बी वर्ल्ड में इंसानों की तरह साधारण जिंदगी को कबूल कर ले। परेशानियों से घिरी बार्बी फैसला करती हैं कि वो धरती पर जाकर अपनी चीज वापस लाएगी।

यह भी पढ़ें: ‘द केरल स्टोरी’ को प्रोपेगेंडा फिल्म कहने वालों को योगिता ने दिया जवाब, बोलीं- इसका विषय ऐसा…


इस बीच वो लंबा सफर तय करने के लिए कमर कस लेती है। सफर के दौरान उसे पता चलता हैं कि छिप-छिपाकर उसके साथ केन (रयान गोसलिंग) भी साथ आ गए है, क्योंकि वो बार्बी को पसंद करता है। दोनों जब धरती पर पहुंचते हैं तो उन्हें काफी कुछ झेलना पड़ता है। इस बीच ऐसी परिस्थितियां बनती है कि मार्गेट रोबी और रयान गोसलिंग जेल की सलाखों के पीछे पहुंच जाते हैं।

यह भी पढ़ें: ‘कभी तकरार कभी प्यार’, रवीना टंडन ने किया सलमान खान-करिश्मा कपूर के साथ अपने रिश्ते का खुलासा

 


खुद को कैसे बाचाएगी बार्बी?

बार्बी अब एक अंजान दुनिया में फंसी हुई हैं और उसे अपनी शक्तियां पाने के लिए संघर्ष करना है, लेकिन वो जेल में बंद हो गई है। क्या बार्बी को कभी अपनी शक्तियां मिलेगी ? क्या वो कभी अपनी दुनिया में लौट पाएगी ? फिल्म की कहानी इस ट्विस्ट एंड टर्न के साथ आगे बढ़ती है।  

यह भी पढ़ें: ‘द केरल स्टोरी’ पर अपने पुराने बयान से नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने मारी पलटी, मीडिया पर मढ़ दिया आरोप


#Barbieरलज #हआ #बरब #क #मजदर #टरलर #दख #खबसरत #बरबलड #असल #दनय #क #मशकल #स #घर #डल #Margot #Robbie #Ryan #Gosling #Starrer #Barbie #Trailer #Sets #Adventure #Real #World