0

Ballon D’or:मेसी-हालंद बेलोन डी’ओर के 30 संभावितों में, पिछले 20 वर्षों में पहली बार रोनाल्डो लिस्ट में नहीं – Lionel Messi, Haaland Shortlisted For Ballon D’or 2023 Probable Winners List, Cristiano Ronaldo; See Full List

Share

Lionel Messi, Haaland shortlisted for Ballon d'Or 2023 probable winners list, Cristiano Ronaldo; See Full list

रोनाल्डो का नाम 30 संभावितों में नहीं है, मेसी के पास आठवीं बार अवॉर्ड जीतने का मौका है
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


बेलोन डी’ओर 2023 के लिए बुधवार शाम को 30 संभावितों के नामों की घोषणा की गई। फ्रांस फुटबॉल पत्रिका ने इस वर्ष के अवॉर्ड के लिए जो संभावितों की लिस्ट बनाई है, उसमें 30 पुरुष और 30 महिला फुटबॉलर्स को शामिल किया गया है।

दोनों कैटेगरी में बेस्ट फुटबॉलर को अलग-अलग अवॉर्ड दिए जाएंगे। अवॉर्ड के लिए चुने गए 30 संभावित पुरुष खिलाड़ियों में मैनचेस्टर सिटी और नॉर्वे के स्टार स्ट्राइकर अर्लिंग हालंद, मिस्र और लिवरपूल के स्टार स्ट्राइकर मोहम्मद सलाह, इंग्लैंड और रियल मैड्रिड के स्टार मिडफील्डर जूड बेलिंगहम और फ्रांस और पीएसजी के स्टार स्ट्राइकर किलियन एम्बाप्पे जैसे स्टार के नाम शामिल हैं।

वहीं, स्पेन को विश्व विजेता बनाने वाली एटाना बोनमती महिलाओं में इस अवॉर्ड को जीतने की प्रबल दावेदार हैं। इस साल के विजेताओं का खुलासा 30 अक्तूबर को पेरिस में एक समारोह में किया जाएगा। कई पूर्व खिलाड़ियों, कोच और फैंस के वोटिंग के आधार पर विजेता चुना जाता है। 

#Ballon #Dorमसहलद #बलन #डओर #क #सभवत #म #पछल #वरष #म #पहल #बर #रनलड #लसट #म #नह #Lionel #Messi #Haaland #Shortlisted #Ballon #Dor #Probable #Winners #List #Cristiano #Ronaldo #Full #List