
राहुल गांधी को लिखा गया पत्र
– फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
विस्तार
कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा देश में निकाली जा रही भारत जोड़ो यात्रा को राम जन्मभूमि के पुजारी का भी समर्थन मिला है। राम जन्मभूमि के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने सोमवार को राहुल को पत्र भेजकर भारत जोड़ो यात्रा की सफलता के लिए शुभकामनाएं दी हैं। पत्र में उन्होंने लिखा है कि आपकी जो यह देश जोड़ने की यात्रा है वह पूर्ण हो। जो लक्ष्य लेकर आप चल रहे हैं उसमें आपको सफलता मिले। देश के हित में जो भी कार्य कर रहे हैं वह वास्तव में सर्वजन सुखाय सर्वजन हिताय है। हमारी मंगल कामना है कि आपकी यात्रा सफलतापूर्वक अपने लक्ष्य को प्राप्त करें।
#Ayodhyaरहल #गध #क #मल #रम #मदर #क #मखय #पजर #क #समरथन #पतर #लखकर #कह #लकषय #म #मल #सफलत #Bharat #Jodo #Yatra #Rahul #Gandhi #Support #Chief #Priest #Ram #Temple