10:13 AM, 12-Jan-2023

Maruti JIMNY
– फोटो : अमर उजाला
मारुति सुजुकी के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ हिसाशी ताकेची (Hisashi Takeuchi) ने कहा कि कंपनी भारत में पहली बार JIMNY को पेश कर रही है। इसे भारतीय यूजर्स के लिए पांच डोर में पेश किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि JIMNY को दुनियाभर में काफी प्यार मिला है। दुनियाभर के 199 देशों में 3.2 मिलियन यानी 32 लाख लोगों ने इस एसयूवी को खरीदा है।
09:57 AM, 12-Jan-2023
एमजी ईयूनिक 7
एमजी की ओर से ऑटो एक्सपो के दूसरे दिन ईयूनिक7 को पेश किया गया। कंपनी ने इसे एमपीवी के तौर पर पेश किया है। ईयूनिक7 को अभी लॉन्च नहीं किया है, लेकिन आने वाले समय में इसे भी भारतीय बाजार में लॉन्च किया जा सकता है। इस एमपीवी के साथ ही कंपनी लगातार पांच से सीटर कारों को पसंद करने वालों को लुभाने की कोशिश कर रही है। एमपीवी में एक बार की चार्जिंग में 600 किलोमीटर से अधिक की रेंज मिलती है। वहीं यह एसयूवी 3 मिनट में रिचार्ज हो सकती है।
09:33 AM, 12-Jan-2023

एमजी के मैनेजिंग डायरेक्टर राजीव चाबा
– फोटो : अमर उजाला
एमजी हैक्टर के ऑटो एक्सपो के दूसरे दिन अपनी MG Euniq 7 एसयूवी को पेश किया। एमजी के मैनेजिंग डायरेक्टर ने कहा कि यह एमपीवी हाइड्रोजन आधारित है। यह एमपीवी 3 मिनट में रिचार्ज हो सकती है। एमजी की नई एमपीवी एक बार की चार्जिंग में 600 किलोमीटर चल सकती है।
09:19 AM, 12-Jan-2023
Auto Expo live: ऑटो एक्सपो 2023 के दूसरे दिन मारुति में पेश की नई FRONX SUV, ये शानदार वाहन भी हुए शोकेस
ब्रिटिश कार कंपनी एमजी की एसयूवी के साथ ऑटो एक्सपो 2023 के दूसरे दिन का आगाज हो रहा है। पहले दिन इलेक्ट्रिक वाहनों का बोलबाला रहा। मारुति, टाटा से लेकर एमजी तक ने अपनी शानदार ईवी को शोकेस और रिवील किया।
#Auto #Expo #Liveऑट #एकसप #क #दसर #दन #मरत #म #पश #क #नई #Fronx #Suv #य #शनदर #वहन #भ #हए #शकस #Auto #Expo #Live #Day #Introduces #Unveil #Vehicle #Details #Photos