
वेब सीरीज ‘असुर 2’ रिव्यू
– फोटो : अमर उजाला, मुंबई
Movie Review
असुर (सीजन 2)
कलाकार
अरशद वारसी
,
बरुन सोबती
,
ऋद्धि डोगरा
,
अनुप्रिया गोयनका
,
अमेय वाघ
,
विशेष बंसल
,
अथर्व विश्वकर्मा
,
अभिषेक विश्वकर्मा
और
मेयांग चांग आदि
लेखक
गौरव शुक्ला
,
अभिजीत खुमन
और
सूरज ज्ञानानी
निर्देशक
ओनी सेन
निर्माता
सेजल शाह
,
भावेश मंडालिया
और
गौरव शुक्ला
ओटीटी:
जियो सिनेमा
रिलीज:
01 जून 2023
वॉयकॉम 18 के ओटीटी वूट का अब जियो सिनेमा में विलय हो चुका है। वूट पर प्रीमियम मनोरंजन सामग्री की शुरुआत करने वाली वेब सीरीज ‘असुर’ का दूसरा सीजन जियो सिनेमा पर मुफ्त में उपलब्ध होने जा रहा है। तीन साल पहले जब सीरीज का पहला सीजन ओटीटी पर आया तो मैंने इसकी तुलना पथ निर्धारक फिल्म ‘तुम्बाड’ से की थी। निरेन भट्ट और विनय छावल ने रहस्य, रोमांच, भय और वीभत्स रसों का ऐसा ताना बाना सीरीज के पहले सीजन में बुना था कि देखने वाला एक बार देखना शुरू करे तो आखिर तक रुके नहीं। अब सीरीज का दूसरा सीजन रिलीज हुआ है। एपिसोड इस बार भी आठ ही हैं, पहला और आखिरी एक एक घंटे का और बाकी औसतन 45 मिनट के यानि करीब साढ़े छह घंटे के समय का निवेश! सीरीज के रचयिता गौरव शुक्ला ने पहले सीजन में पौराणिक कथाओं और आधुनिकता के संगम से जो कथानक तैयार किया था, वह सोशल मीडिया के दुरुपयोग और कृत्रिम मेधा (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) तक आ पहुंचा है। समय तीव्रता से बदल रहा है। दर्शकों की रुचि का अनुमान लगाना अब दुष्कर है। और, अति आत्मविश्वास तो हर युग में घातक है, वह फिर त्रेता हो, द्वापर हो या फिर कलियुग।
Asur Review: स्लीपर हिट बनी अरशद वारसी की डेब्यू सीरीज असुर, इस वीकएंड पर इन 10 वजहों से जरूर देखें
#Asur #Reviewलखक #क #बदलन #भर #स #बदल #गय #असर #क #सर #अरशद #वरस #पर #फर #भर #पड #बरन #सबत #Asur #Review #Hindi #Pankaj #Shukla #Jio #Cinema #Arshad #Warsi #Barun #Sobti #Amey #Wagh #Veshesh #Bansal #Ridhi