0

Asia Cup:भारत या पाकिस्तान नहीं, इस देश के बल्लेबाज के नाम सबसे ज्यादा रन; गेंदबाजों में हारिस शीर्ष पर – Asia Cup 2023 Most Runs Most Wickets Rohit Sharma Ishan Kishan Hardik Pandya Babar Azam Shaheen Afridi

Share

Asia cup 2023 most runs most wickets Rohit sharma ishan kishan hardik pandya Babar Azam Shaheen Afridi

नजमुल हुसैन, बाबर आजम, रोहित शर्मा, हारिस रऊफ
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


एशिया कप में ग्रुप दौर के मैच समाप्त हो चुके हैं। सुपर-4 में भी एक मुकाबला हो गया है। सात और आठ सितंबर को कोई मैच नहीं है। छह में से दो टीमें बाहर हो चुकी हैं। नेपाल और अफगानिस्तान का सुपर-4 में पहुंचने का सपना पूरा नहीं हो पाया। ग्रुप-ए से पाकिस्तान और भारत की टीमें आगे बढ़ीं। वहीं, ग्रुप-बी से श्रीलंका और बांग्लादेश ने सुपर-4 में स्थान पक्का किया। टूर्नामेंट में अब तक कुल सात मैच खेले जा चुके हैं। शनिवार (नौ सितंबर) को होने वाले आठवें मुकाबले से पहले अब तक इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले और सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ियों के बारे में बता रहे हैं।

सबसे पहले बल्लेबाजों की बात करें तो पहले स्थान पर न तो भारत का खिलाड़ी है न ही पाकिस्तान का। बांग्लादेश के ओपनर बल्लेबाज नजमुल हुसैन शान्तो ने सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। उनके नाम दो मैच की दो पारियों में 193 रन हैं। दो पारियों में जमकर रन बनाने के बावजूद शान्तो को पाकिस्तान के खिलाफ सुपर-4 में खेलने का मौका नहीं मिला था। वह चोट के कारण नहीं खेल पाए।

#Asia #Cupभरत #य #पकसतन #नह #इस #दश #क #बललबज #क #नम #सबस #जयद #रन #गदबज #म #हरस #शरष #पर #Asia #Cup #Runs #Wickets #Rohit #Sharma #Ishan #Kishan #Hardik #Pandya #Babar #Azam #Shaheen #Afridi