हिंदी सिनेमा के तकरीबन 16 हजार गीतों को अपनी सुरीली आवाज से सजा चुकीं गायिका आशा भोसले दुनिया के लिए एक मिसाल हैं। शास्त्रीय संगीत, गजल और पॉप संगीत हर क्षेत्र में खुद को साबित कर चुकीं आशा आज अपना 90वां जन्मदिन मना रही हैं। 8 सितम्बर 1933 को जन्मीं और वर्ष 1943 से अपना करियर शुरू करने वालीं आशा भोसले आज भी गायिकी के क्षेत्र में अपना योगदान दे रही हैं। आशा भोसले ने जिंदगी को अपनी शर्तों पर जीया है। गायिका कभी-कभी जीवन के पथ पर डगमगाई भीं, लेकिन उन्होंने खुद को बखूबी संभाला। एक साहसी महिला होने के साथ ही आशा एक स्वाभिमानी व्यक्तित्व भी हैं। बचपन से ही वह अपने फैसले खुद ही ले रही हैं। आशा की बहन लता मंगेशकर भी हिंदी सिनेमा की सदाबहार गायिका थीं। इसके साथ ही लोग उन्हें उनके शांत स्वभाव के लिए भी जानते थे। आशा, और लता सगी बहनें होने के बावजूद भी एक-दूसरे से अलग रहती थीं। इसके पीछे का कारण क्या था, आइए जान लेते हैं-
आशा भोसले और लता मंगेशकर की कहानी किसी फिल्म से कम नहीं है। दोनों ने अपनी कड़ी मेहनत के दम पर खुद का करियर बनाया। हालांकि, बचपन में इन दोनों ने काफी दुख भी झेला। महज 14 वर्ष की उम्र में पिता का निधन हो जाने के कारण लता मंगेशकर ने काम करना शुरू कर दिया था। वहीं, आशा भोसले के बड़े होने पर लता मंगेशकर ने यह चाहा कि वह भी घर की जिम्मेदारियां उठाने में उनकी मदद करेंगी। हालांकि, ऐसा हो न सका। आशा को किसी और के हिसाब से अपना जीवन जीना पसंद नहीं था। इसी कारण उनकी और लता मंगेशकर के बीच दूरियां बढ़ती चली गई थीं। हद तो तब हो गई जब आशा ने महज 16 की उम्र में खुद से 15 वर्ष बड़े गणपतराव भोंसले से शादी कर ली थी।
Bollywood: बेहद अतरंगी हैं बॉलीवुड के इन फिल्मों के नाम, सुनकर हंसी से लोटपोट हो जाएंगे आप
Jawan Screening: फिल्म जवान देखने थिएटर पहुंचीं सान्या मल्होत्रा साथ ही कई दिग्गज कलाकार पहुंचें
#Asha #Bhosle #Birthdayअपन #शरत #पर #ज #जदग #महज #क #उमर #म #आश #भसल #न #इस #करण #बन #ल #थ #लत #स #दर #Asha #Bhosle #Birthday #Singer #Career #Popular #Song #Awards #Relation #Lata #Mangeshkar #Unknown #Facts