अरुण गोविल जिनको ‘भगवान राम’ भी कहा जाता है, आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। 80 के दशक में टीवी पर शुरू हुई रामायण में राम का किरदार निभा चुके इस अभिनेता को देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी लोग जानते हैं। बता दें कि जिस समय टीवी बहुत कम लोगों के पास होता था, उस समय से लोग अरुण गोविल के फैन रहे हैं। बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक सभी उनके फैन रहे हैं। तो चलिए जन्मदिन के खास मौके पर उनसे जुड़ी कुछ बातें जानते हैं-
12 जनवरी 1958 को जन्मे अरुण गोविल का फिल्मी सफर पहले फिल्म से शुरु हुआ था। उसके बाद उन्होंने कुछ और फिल्में भी कीं मगर 1987-88 के दौर में भगवान राम के रूप में उनके किरदार ने बहुत नाम कमाया। उनके रोल को भी खूब सराहा गया। अरुण गोविल ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि जब ‘रामायण’ शुरू हुआ तो उन्हें कुछ अंदाजा नहीं था। मुंबई से दूर उमरगांव में शूटिंग होती थी। उस समय मोबाइल वगैरह नहीं थे। उन्हें कुछ समय तक तो ये अंदाजा ही नहीं था कि लोगों को ‘रामायण’ इतना पसंद आ रहा है। इसके बाद जब उनको उस समय पीएम रहे राजीव गांधी ने दिल्ली बुलाया और स्वागत हुआ तो उन्हें पता चला कि उनकी फैन फॉलोइंग कितनी बढ़ चुकी है।
Bollywood: 90 के दशक के पहले भी बड़े पर्दे पर दिख चुके हैं कई सुपर हीरो, इस फिल्म ने की थी रिकॉर्डतोड़ कमाई
अरुण गोविल ने उस समय के एक किस्से को बताया कि जब वह शूटिंग कर रहे थे, उस समय वह सिगरेट बहुत पीते थे। उन्होंने बताया, मैं एक कोने में जाकर परदे के पीछे कुर्सी डाल चुपचाप सिगरेट पी रहा था कि तभी कुछ लोग आकर दक्षिण भारतीय भाषा में जोर-जोर से चिल्लाने लगते हैं। फिर मैंने शूटिंग से जुड़े एक आदमी को बुलाया और कहा कि मुझे लग रहा है कि ये आदमी मुझे गाली दे रहे हैं, क्या आप बता सकते हैं कि ये लोग क्या कह रहे हैं। तभी वह कहता है कि आप सही कह रहे हैं कि ये लोग आपको गाली दे रहे हैं कि हम आपको भगवान समझते हैं और आप इस तरह के काम करते हैं’। इसके बाद अरुण गोविल ने ये भी बताया कि उस दिन के बाद उन्होंने कभी सिगरेट नहीं पी।
Varisu vs Thunivu: वारिसु-थुनिवु के बीच बॉक्स ऑफिस पर हुई जबरदस्त टक्कर, जानें पहले दिन किसने मारी बाजी
अरुण गोविल ने बताया कि रामायण के दौरान उनके पास पैसे कमाने के कई ऑफर आए थे। उन्हें कई मैगजीन्स ने ऑफर दिया था कि आप मैगजीन के कवर पर गिलास लेकर खड़े हो जाए, बेशक उसमें पानी ही हो, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया। राम के रोल को एक जिम्मेदारी मानकर उन्होंने निर्वहन किया। अरुण गोविल ने बताया था, राम की भूमिका करके इतना फेमस हो गया था कि किसी ओर रोल के लिए मुझे निर्माता अप्रोच नहीं कर पाए. निर्माताओं को लगता था कि मुझे कमर्शियल फिल्म में देखना पब्लिक को अच्छा नहीं लगेगा। सिर्फ इतना ही नहीं राम के किरदार के कारण उनका खुलेआम घूमना भी मुश्किल हो गया था।
TMKOC: क्या पूरी होने जा रही है गोकुलधाम सोसायटी! मेकर्स ने मिसिंग किरदारों को कास्ट करने का उठाया बीड़ा