
भारतीय थलसेना दिवस
– फोटो : ANI
विस्तार
देश में आज थल सेना दिवस मनाया जा रहा है। इस बार पहली दफा दिल्ली के बाहर बेंगलुरु में परेड कार्यक्रम आयोजित किया गया है। इस मौके पर जनरल मनोज पांडे बेंगलुरु के गोविंदस्वामी परेड ग्राउंड में कार्यक्रम में शामिल हुए। इस मौके पर उन्होंने अपना संबोधन भी दिया। सेना प्रमुख ने कहा कि सेना ने दृढ़ता से हर तरह की चुनौतियों का सामना किया। हमारी सेना हर स्थिति से निपटने के लिए तैयार है। सरहद पर आतंकी साजिश अभी भी जारी है लेकिन हमारे जवान चप्पे चप्पे पर निगरानी कर रहे हैं। सेना प्रमुख ने कहा कि पूर्वोत्तर की सुरक्षा स्थिति में सुधार हुआ है।
#Army #Dayपहल #बर #दलल #स #बहर #हआ #सन #दवस #क #आयजन #बगलर #म #सन #परमख #जनरल #पड #न #कह #यह #बत #Indian #Army #Day #Updates #15th #January #Parade #Moves #Delhi #Modi #Draupadi #Murmu