
मलाइका अरोड़ा-अरबाज खान
– फोटो : सोशल मीडिया
ख़बर सुनें
विस्तार
बॉलीवुड अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा अक्सर मीडिया की सुर्खियों में रहती हैं। इन दिनों वह अपने शो ‘मूविंग इन विद मलाइका’ को लेकर भी चर्चा में हैं। पर्सनल लाइफ की बात करें तो मलाइका इन दिनों अभिनेता अर्जुन कपूर को डेट कर रही हैं। अरबाज खान से तलाक लिए उन्हें काफी वक्त हो गया है। दोनों को कम ही मौकों पर साथ देखा जाता है। अक्सर अपने बेटे अरहान के लिए दोनों के बीच मुलाकात हो जाती है। मगर हाल ही में मलाइका और अरबाज मुंबई की सड़कों पर साथ नजर आए। हालांकि, इस दौरान मलाइका अपने एक्स हसबैंड को पूरी तरह नजर अंदाज करती नजर आईं।
Gadar 2: सामने आई ‘गदर 2’ की पहली झलक? बैलगाड़ी का पहिया हवा में लहराते नजर आए सनी देओल
#Arbaaz #Khanmalaikaमलइक #न #नह #सन #अरबज #क #कई #बत #मनन #क #लए #पछपछ #भगत #रह #एकस #हसबड #Malaika #Arora #Arbaaz #Khan #Spotted #Bandra #Netizens #Asked #Arjun #Kapoor