0

Arbaaz Khan-malaika:मलाइका ने नहीं सुनी अरबाज की कोई बात? मनाने के लिए पीछे-पीछे भागते रहे एक्स हसबैंड – Malaika Arora Ignored Arbaaz Khan Both Spotted At Bandra Netizens Asked About Arjun Kapoor

Share

मलाइका अरोड़ा-अरबाज खान

मलाइका अरोड़ा-अरबाज खान
– फोटो : सोशल मीडिया

ख़बर सुनें

बॉलीवुड अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा अक्सर मीडिया की सुर्खियों में रहती हैं। इन दिनों वह अपने शो ‘मूविंग इन विद मलाइका’ को लेकर भी चर्चा में हैं। पर्सनल लाइफ की बात करें तो मलाइका इन दिनों अभिनेता अर्जुन कपूर को डेट कर रही हैं। अरबाज खान से तलाक लिए उन्हें काफी वक्त हो गया है। दोनों को कम ही मौकों पर साथ देखा जाता है। अक्सर अपने बेटे अरहान के लिए दोनों के बीच मुलाकात हो जाती है। मगर हाल ही में मलाइका और अरबाज मुंबई की सड़कों पर साथ नजर आए। हालांकि, इस दौरान मलाइका अपने एक्स हसबैंड को पूरी तरह नजर अंदाज करती नजर आईं।
Gadar 2: सामने आई ‘गदर 2’ की पहली झलक? बैलगाड़ी का पहिया हवा में लहराते नजर आए सनी देओल

सोशल मीडिया पर अरबाज और मलाइका अरोड़ा का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में दोनों साथ नजर आ रहे हैं। हालांकि, दोनों के बीच कोई बातचीत नहीं हो रही, उल्टा मलाइका अरोड़ा तो अरबाज खान को इग्नोर करती नजर आ रही हैं। वीडियो में पानी की बोतल हाथ में थामे अरबाज खान मलाइका के पीछे-पीछे चलते नजर आ रहे हैं, वहीं मलाइका उन्हें इग्नोर करते हुए बहुत तेजी से आगे बढ़ती नजर आ रही हैं।

वीडियो में मलाइका का लुक हमेशा की तरह बेहद स्टाइलिश है। उन्होंने स्वेटशर्ट के साथ ब्लेजर पहना हुआ है और इसके साथ लॉन्ग बूट पहने हैं। इन दोनों को फिर से साथ देख फैंस हैरान नजर आ रहे हैं। कई यूजर्स को तो अर्जुन कपूर की फिक्र सता रही है। एक यूजर ने पूछा, ‘अर्जुन भैया कहां रह गए?’ एक अन्य यूजर ने पूछा, ‘यह देखकर अर्जुन कपूर पर क्या बीतेगी?’ कुछ यूजर्स दोनों को साथ देखकर खुशी का इजहार भी करते नजर आ रहे हैं।
Sukesh Chandrashekhar case: एक्ट्रेस चाहत खन्ना ने कोर्ट में दर्ज कराया बयान, ठग सुकेश के साथ जुड़ा था नाम

विस्तार

बॉलीवुड अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा अक्सर मीडिया की सुर्खियों में रहती हैं। इन दिनों वह अपने शो ‘मूविंग इन विद मलाइका’ को लेकर भी चर्चा में हैं। पर्सनल लाइफ की बात करें तो मलाइका इन दिनों अभिनेता अर्जुन कपूर को डेट कर रही हैं। अरबाज खान से तलाक लिए उन्हें काफी वक्त हो गया है। दोनों को कम ही मौकों पर साथ देखा जाता है। अक्सर अपने बेटे अरहान के लिए दोनों के बीच मुलाकात हो जाती है। मगर हाल ही में मलाइका और अरबाज मुंबई की सड़कों पर साथ नजर आए। हालांकि, इस दौरान मलाइका अपने एक्स हसबैंड को पूरी तरह नजर अंदाज करती नजर आईं।

Gadar 2: सामने आई ‘गदर 2’ की पहली झलक? बैलगाड़ी का पहिया हवा में लहराते नजर आए सनी देओल


#Arbaaz #Khanmalaikaमलइक #न #नह #सन #अरबज #क #कई #बत #मनन #क #लए #पछपछ #भगत #रह #एकस #हसबड #Malaika #Arora #Arbaaz #Khan #Spotted #Bandra #Netizens #Asked #Arjun #Kapoor