0

apple is working on cheapest airpods model called airpods lite for affordable segment – Tech news hindi

Share

ऐप पर पढ़ें

वायरलेस TWS एयरबड्स का ट्रेंड कैलिफोर्निया की टेक कंपनी Apple ने अपने AirPods के जरिए शुरू किया था और आज भी प्रीमियम ऑडियो वियरेबल सेगमेंट में यह प्रोडक्ट हिट है। वहीं, बजट सेगमेंट में ढेरों कंपनियां अपने सस्ते TWS इयरबड्स ले आई हैं। मजेदार बात यह है कि ऐपल अब इस सेगमेंट में बाकियों की छुट्टी करने वाली है। 

सामने आया है कि ऐपल एक नए ऑडियो प्रोडक्ट पर काम कर रही है, जो मौजूदा AirPod मॉडल्स का टोन्ड डाउन वर्जन होगा। इस AirPod वेरियंट को AirPods Lite नाम दिया जा सकता है और इसे अफॉर्डेबल कीमत पर उतारा जाएगा। इस प्रोडक्ट के साथ ऐपल की कोशिश ज्यादा से ज्यादा यूजर्स तक पहुंचने और अपना यूजरबेस बढ़ाने की होगी।

33,000 रुपये सस्ते में मिल रहा iPhone 14, नया आईफोन सस्ता तो पुराना क्यों खरीदना?

नई रिपोर्ट में सामने आई ‘अंदर की बात’

Haitong Intl Tech Research के एनालिस्ट Jeff Pu ने 9to5Mac की रिपोर्ट में बताया कि ऐपल की टीम अफॉर्डेबल वायरलेस इयरबड्स पर काम कर रही है। जेफ ने कहा है कि भले ही AirPods ऐपल का हिट प्रोडक्ट हो लेकिन साल 2023 में इसकी डिमांड कम होने वाली है। कयास लग रहे हैं कि साल 2022 के 7.3 करोड़ यूनिट्स के बजाय 2022 में करीब 6.3 करोड़ यूनिट्स की बिक्री ही होगी।

अपने प्रोडक्ट की मांग बनाए रखने के लिए कंपनी इसका लाइट वर्जन अफॉर्डेबल प्राइस सेगमेंट में उतार सकती है। हालांकि, इसके फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस सामने नहीं आए हैं लेकिन कंपनी का इरादा साफ है। एनालिस्ट का दावा है कि सस्ते AirPods Lite के साथ ऐपल की कोशिश ‘नॉन-ऐपल इयरबड्स’ के मार्केट में सेंध लगाने की होगी। 

केवल 1,450 रुपये में खरीदें Apple AirPods Pro, फ्लिपकार्ट पर कमाल डील

अभी चार AirPods वेरियंट्स हैं उपलब्ध

ऐपल अभी अपने लोकप्रिय ऑडियो प्रोडक्ट के चार अलग-अलग वेरियंट्स ऑफर करती है। इनमें क्लासिक AirPods से लेकर AirPods Pro और AirPods Pro 2 तक शामिल हैं। हालांकि, ये सभी प्रीमियम सेगमेंट का हिस्सा हैं और कम कीमत पर ऐपल कोई ऑडियो प्रोडक्ट ऑफर नहीं करती। हाल ही में देखने को मिला है कि iPhone SE वेरियंट्स के साथ कंपनी ने सस्ता आईफोन खरीदने का विकल्प बी ग्राहकों को दिया है।

#apple #working #cheapest #airpods #model #called #airpods #lite #affordable #segment #Tech #news #hindi