0

Anurag Kashyap Regret in Life says This director spent more time with his daughter than me – Entertainment News India – अनुराग कश्यप को लाइफ में बड़ा अफसोस, कहा

Share

ऐप पर पढ़ें

बॉलीवुड के पॉपुलर डायरेक्टर अनुराग कश्यप ने अपने करियर में कई बेहतरीन फिल्में दी हैं। वह अपने काम को लेकर काफी फोकस रहते हैं और यही वजह है कि प्रोफेशनल लाइफ में बिजी होने के वजह से वह पर्सनल लाइफ में परिवार के साथ कम समय बिता पाए हैं। अब उन्होंने बताया कि कैसे वह अपनी बेटी आलिया के साथ ज्यादा समय नहीं बिता पाए हैं। इतना ही नहीं अनुराग ने यह भी कहा कि उनसे ज्यादा आलिया ने फिल्ममेकर इम्तियाज अली के साथ ज्यादा समय बिताया है। इसके पीछे की वजह भी अनुराग ने बताई है।

‘मैंने कई चीजें नजरअंदाज कीं’

अनुराग ने कहा, ‘मुझे अपनों को खोने का बहुत डर लगता है। मुझे लंबे समय के बाद इस बात का अहसास हुआ कि इसे आगे बढ़ाने की मेरी प्रक्रिया में, मैंने बहुत सी चीजें पीछे छोड़ दीं। मैंने बहुत सी चीजों को नजरअंदाज कर दिया। मेरी सेहत मेरे हाथ से फिसली तो तेजी से गिरी। मैं काम कर रहा था, मैं योग कर रहा था, मैं स्विमिंग कर रहा था, मुझे काफी अच्छा महसूस हो रहा था। लेकिन जब यह मेरे हाथ से फिसल गया, तो ऐसा लगा जैसे कोई भी चीज आपको बचा नहीं सकती। उस समय आप अलग-थलग महसूस करते हैं, अकेला महसूस करते हैं। और तब मुझे अहसास हुआ कि मैं जो कुछ भी कर रहा था, तो मैंने खुद को अलग-थलग कर लिया है। अपनी फिल्मों को अपने तरीके से बनाने के लिए लगातार संघर्ष कर रहा हूं।’

अनुराग ने आगे कहा, ‘एक समय फिर ऐसा आया जहां मुझे महसूस हुआ कि मेरी बेटी अचानक बड़ी हो गई है। मैं उसकी पुरानी फोटोज देखता हूं और कहता हूं कि यार मैंने ये सब मिस कर दिया। मैं आरती और आलिया की दोस्त इदा, इदा की मां प्रीति और पापा इम्तियाज के साथ बैठा था और वो सब डिस्कस करके कि हमने इस वेकेशन पर ऐसा किया, उस वेकेशन पर ऐसा किया और मैं सोचता रहा कि मैं कहां था। मुझे फिर महसूस हुआ कि इम्तियाज ने मेरी बेटी के साथ मुझसे ज्यादा समय बिताया है। बस फिर से बात अंदर ही अंदर मुझे खाई जा रही थी। ऐसे में आपको समझ नहीं आता कि आप माफी मांगें या नहीं क्योंकि अब माफी मांगने के लिए भी देर हो गई है।

हालांकि, अनुराग को लगता है कि आलिया ने उन्हें माफ कर दिया है। उन्होंने कहा कि कम बजट की फिल्में बनाना मतलब डबल मेहनत करना और आलिया इसे समझती है। बता दें कि कुछ दिनों पहले ही आलिया की सगाई हुई है और अनुराग ने बेटी के इस फंक्शन को ग्रैंड बनाया। फंक्शन में कई सेलेब्स शामिल हुए थे, जिसमें अनुराग की एक्स वाइफ कल्कि कोचलिन भी शामिल थीं। वह अपनी बेटी और बॉयफ्रेंड के साथ आई थीं।

प्रोफेशनल लाइफ

अनुराग की प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो वह अब फिल्म हड्डी में नज़र आएंगे जिसमें वह बतौर डायरेक्टर नहीं बल्कि एक्टर के तौर पर काम कर रहे हैं। फिल्म में अनुराग विलेन का रोल कर रहे हैं और इसके लीड एक्टर हैं नवाजुद्दीन सिद्दीकी। ‘हड्डी’ में नवाजुद्दीन एक ट्रांसजेंडर का किरदार निभा रहे हैं।

#Anurag #Kashyap #Regret #Life #director #spent #time #daughter #Entertainment #News #India #अनरग #कशयप #क #लइफ #म #बड #अफसस #कह