0

Anupama 13th January 2023 Full Episode Written Update Shah House to Face Different Anuj and Anu This Time – Entertainment News India

Share

ऐप पर पढ़ें

Anupama Today Episode Written Update: टीवी शो ‘अनुपमा’ के शुक्रवार के एपिसोड में वनराज शाह को फिर एक बार नई तरह की चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा। तोषू की ब्रोकर बनने की बेवकूफी भरी जिद के चलते जहां वनराज शाह को उसके द्वारा लिए पैसे लौटाने पड़ेंगे, वहीं काव्या के मॉडल बनने की जिद के चलते भी घर में नया तमाशा होगा। बा फिर एक बार डिंपल को लताड़ेंगी और समर उनका विरोध करेगा।

फिर अनु के पास आई शाह निवास की आफत

लेकिन टीवी शो ‘अनुपमा’ में सबसे बड़ा ट्विस्ट आएगा जब पारितोष पार्टी से लिए हुए पैसे नहीं लौटा पाएगा और वह अनुज कपाड़िया के पास फोन करेगा। अनुपमा इस बात को भांप जाएगी कि फिर एक बार शाह परिवार की मुसीबत उसके और अनुज कपाड़िया के बीच आ रही है। लेकिन इस बार शाह परिवार को बिलकुल अलग तरह की अनुपमा देखने को मिलेगी।

शाह परिवार को दिखेगी एक नई अनुपमा

अनुज कपाड़िया के पास जब पार्टी फोन करेगी तो अनुपमा अपने पति से फोन छीनकर उनसे कहेगी कि वह तोषू को उनके क्राइम की जो सजा दिलवाना चाहे वो दिलवा सकते हैं। वह कहेगी कि यह पूरी तरह से उनका और पारितोष के बीच का मामला है, ऐसे में उसका और अनुज कपाड़िया का इससे कोई लेना देना नहीं है।

काव्या और वनराज शाह में फिर होगा झगड़ा

वनराज शाह अपनी पत्नी काव्या को फोन करेगा लेकिन वह फोटोग्राफर को वीडियो कॉल पर उसके क्लोज आते देख लेगा। इसके बाद वनराज शाह फोटोग्राफर पर भड़क जाएगा और उससे बदतमीजी करने लगेगा। इसके बाद फोटोग्राफर के टर्म्स काव्या के साथ बिगड़ जाएंगे और वह वनराज शाह पर बहुत गुस्सा करेगी।

#Anupama #13th #January #Full #Episode #Written #Update #Shah #House #Face #Anuj #Anu #Time #Entertainment #News #India