0

Another wave of severe cold in North India What expert said temperature in minus – Weather today in Hindi – Aaj ka mausam, mausam ki jankari, Temp today in Hindi

Share

ऐप पर पढ़ें

 इन दिनों पूरा उत्तर भारत भीषण ठंड की चपेट में है। गुरुवार को ठंड से मामूली राहत मिली है। लेकिन मौसम के जानकारों का कहना है कि अभी शीतलहर विदा नहीं होने वाली है। शनिवार को शुरू होने वाली ठंड की दूसरी लहर और ज्यादा कंपाएगी। अनुमान है कि मैदानी इलाकों में भी तापमान -4 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है। 16 से 18 जनवरी के बीच शीतलहर और ठंड का कहर चरम पर होगा। ऑनलाइन मौसम प्लेटफॉर्म लाइव वेदर के फाउंडर नवदीप दहिया ने बताया, मैंने अपने करियर में कभी नहीं सुना कि इतना तापमान गिरने का अनुमान लगाया गया हो। 

उन्होंने कहा, समझ में नहीं आ रहा है कि इसपर कैसे यकीन किया जाए लेकिन आने वाले दिनों में मैदानी इलाकों में भी जमाव बिंदु तक तापमान जाने की संभावना है। उन्होंने कहा कि इस भविष्यवाणी में कोहरा भी बड़ी भूमिका निभा सकता है। ज्यादा कोहरा हुआ तो अधिकतम तापमान भी सिंगल डिजिट में ही रह सकता है। उन्होंने कहा, अभी तीन दिन बाकी हैं लेकिन तापमान में प्लस माइनस लगा हुआ है। रात का तापमान कम करने में कोहरा काफी अहम भूमिका निभाता है। ये बड़ा ही इंटरेस्टिंग है कि आने वाले दिनों में तापमान इतना कम होने वाला है। 

उत्तर और उत्तरपश्चिम भारत के कई इलाके अब भी हाड़ कंपा देने वाली ठंड का सामना कर रहे हैं। दिल्ली के सफदरजंग में इसी सप्ताह न्यूनतम तापमान 1.9 डिग्री दर्ज किया गया था। हालांकि दो दिनों से कुछ राहत मिली है। बुधवार रात तो सफदरजंग का न्यूनतम तापमान 9.3 डिग्री था। रिपोर्ट्स में कहा गया है कि इस सीजन के एवरेज सो दो डिग्री तक तापमान बढ़ा है। 

दक्षिण भारत में भी इस बार काफी ठंड पड़ रही है। मौसम विभाग ने कर्नाटक, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु के लिए भी ठंड का अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा उत्तर भारत में घने कोहरे की वजह से विमान और रेल यातायात प्रभावित हो रहा है। पिछले कुछ दिनों से पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में काफी घना कोहरा देखने को मिल रहा है। बताया जा रहा है कि पूर्वी उत्तर प्रदेश औऱ बिहार में अभी राहत नहीं मिलने वाली है। 

मौसम विभाग ने भी यही वॉर्निंग दी है कि 15 जनवरी से एक बार फिर शीतलहर बढ़ने वाली है। मौसम विभाग की वैज्ञानिक सोमा सेन रॉय ने एएनआई से बताया, उत्तरपश्चिम में पश्चिमी विक्षोभ की वजह से तापमान बढ़ा है। हालांकि 15-16 जनवरी से शीतलहर फिर से शुरू हो जाएगी। 

 

आज का मौसम अपडेट

#wave #severe #cold #North #India #expert #temperature #Weather #today #Hindi #Aaj #mausam #mausam #jankari #Temp #today #Hindi