0

android users should delete these 38 malicious apps immediately from their phones – Tech news hindi

Share

ऐप पर पढ़ें

अगर आप एंड्रॉयड स्मार्टफोन इस्तेमाल करते हैं तो आपको मालवेयर, ऐडवेयर और स्पाईवेयर जैसे खतरों से सावधान रहना ही होता है। अब ऐसी 38 ऐप्स की लिस्ट सामने आई है, जिनके जरिए यूजर्स को नुकसान पहुंचाया जा रहा है। McAfee ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि इन ऐप्स के जरिए यूजर्स को ना सिर्फ अनचाहे ऐड्स दिखाए जा रहे हैं, बल्कि उनके डाटा के साथ भी छेड़छाड़ की जा सकती है। 

साइबर सुरक्षा कंपनी ने बताया है कि जिन ऐप्स की लिस्ट अब सामने आई है, उन्हें 3.5 करोड़ से ज्यादा बार डाउनलोड किया गया है। ये लगभग सभी ऐप्स लोकप्रिय गेम माइनक्राफ्ट जैसा अनुभव अपने यूजर्स को देने का दावा करती हैं। माइनक्राफ्ट एक लोकप्रिय PC और कंसोल गेम है, जिसका पेड मोबाइल वर्जन भी है। ये ऐप्स माइनक्राफ्ट का फ्री विकल्प होने का दावा कर रही थीं। 

ना हैकिंग का खतरा.. ना वायरस का डर! आपके फोन को सेफ रखेंगी ये ऐप्स, देखें टॉप-5 लिस्ट

इस तरह यूजर्स बनाए जा रहे थे निशाना

McAfee ने बताया कि उनकी टीम ने इनमें से एक ऐप Block Box Master Diamond के एनालिसिस के दौरान पाया कि यह यूजर के डिवाइस पर अलग-अलग डोमेन्स से ढेरों ऐड दिखा रही थी। इसके चलते ना सिर्फ डिवाइस स्लो हो रहा था, बल्कि डिवेलपर गलत ढंग से कमाई की कोशिश कर रहे थे। यह बात इसलिए ज्यादा बुरी हो जाती है क्योंकि कई बार यूजर्स को स्क्रीन पर कोई ऐड दिखता भी नहीं था और पता भी नहीं चलता था कि बैकग्राउंड में लगातार ऐड स्ट्रीम किए जा रहे हैं।

अपने फोन से फौरन डिलीट करें ये ऐप्स

अगर नीचे दी गईं लिस्ट में से कोई ऐप आपके फोन में इंस्टॉल है तो उसे फौरन डिलीट कर देना ही आपके लिए बेहतर होगा।

– Block Box Master Diamond

– Craft Sword Mini Fun

– Block Box Skyland Sword

– Craft Monster Crazy Sword

– Block Pro Forrest Diamond

– Block Game Skyland Forrest

– Block Rainbow Sword Dragon

– Craft Rainbow Mini Builder

– Block Forrest Tree Crazy

– Craft Clever Monster Castle

– Block Monster Diamond Dragon

– Craft World Fun Robo

– Block Pixelart Tree Pro

– Craft Mini Lucky Fun

– Block Earth Skyland World

– Block Rainbow Monster Castle

– Block Fun Rainbow Builder

– Craft Dragon Diamond Robo

– Block World Tree Monster

अलर्ट! गूगल ने प्ले स्टोर से गायब कर दी हैं ये 3500 ऐप्स, आपके फोन में इंस्टॉल तो नहीं?

बता दें, गूगल प्ले स्टोर से इन ऐप्स को हटा दिया गया है लेकिन जिन फोन्स में ये ऐप्स इंस्टॉल हैं, उनके यूजर्स को मैन्युअल अनइंस्टॉलेशन करना होगा। 

#android #users #delete #malicious #apps #immediately #phones #Tech #news #hindi