
अमृतपाल का गनमैन गोरखा बाबा गिरफ्तार
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह के गनमैन तेजिंदर सिंह उर्फ गोरखा बाबा को खन्ना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उसे पायल के थाना मलौद से धरा गया। वहीं छठे दिन भी अमृतपाल पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। सूत्रों के अनुसार, अमृतपाल पंजाब पुलिस की गिरफ्त से फरार होने के बाद हरियाणा में भी छिपा था। वहीं गुरुवार को फिरोजपुर और तरनतारन को छोड़ कर पूरे पंजाब में इंटरनेट सेवा बहाल कर दी गई। दोनों जिलों में इंटरनेट बैन की सीमा 24 मार्च दोपहर 12 बजे तक बढ़ा दी गई है।
अजनाला केस में नामजद है गोरखा बाबा
गोरखा बाबा खन्ना के मलौद थाने के मंगेवाल गांव का रहने वाला है। वह अजनाला केस में भी नामजद है। गोरखा बाबा अमृतपाल का गनमैन हुआ करता था। डीएसपी पायल हरसिमरत सिंह ने बताया कि तेजिंदर सिंह सोशल मीडिया पर भी एक्टिव रहता था। हथियारों के साथ उसकी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर सामने आती थी। जिसके बाद तेजिंदर के खिलाफ मलौद थाने में अलग से मामला दर्ज किया गया था। उसके खिलाफ 107/151 के तहत कार्रवाई भी की गई है। तेजिंदर के साथ गए दो अन्य लोगों को भी हिरासत में लिया गया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। डीएसपी ने बताया कि तेजिंदर सिंह का पहले भी झगड़े और शराब तस्करी का मामला दर्ज है।
यह भी पढ़ें: Amritpal Singh: अमृतपाल की पत्नी को लेकर सनसनीखेज खुलासा, यूके में इस केस में हिरासत में ली गई थीं किरणदीप कौर
#Amritpalअमतपल #क #गनमन #तजदर #गरख #गरफतर #फरजपरतरनतरन #क #छड #पजब #म #इटरनट #सव #बहल #News #Update #Khalistan #Supporter #Amritpal #Singh #Punjab