ऐप पर पढ़ें
जवान की रिलीज के साथ सोशल मीडिया पर शाहरुख खान छाए हुए हैं। इस बीच अमिताभ बच्चन की वॉल पर कुछ ट्वीट्स लोगों का ध्यान खींच रहे हैं। जवान पर फैन्स की गदर देखकर कुछ पेजज ने अमिताभ बच्चन को उनकी फिल्मों का क्रेज याद दिलाया है। इन ट्वीट्स (X) में बिग बी की कई फिल्मों जैसे शोले और शहंशाह का जिक्र है। अब अमिताभ बच्चन के कई फॉलोअर्स उनकी मूवीज याद करके तारीफ कर रहे हैं तो कुछ उन्हें इनसिक्योर लिखकर ट्रोल कर रहे हैं। हालांकि अमिताभ बच्चन ने खुद ये ट्वीट्स नहीं किए बल्कि रीशेयर हैं। उन्होंने पुराने दिन याद किए हैं।
शहंशाह की अडवांस बुकिंग
एक सोशल मीडिया यूजर ने ट्वीट किया है, जहां जवान को लेकर इतना उत्साह है, कुछ दशक पहले एक फिल्म का जबरदस्त क्रेज दिखा था। 20000 लोग पहले शो के लिए इकट्ठे हुए थे। साथ ही वीडियो की 5 दिन पहले से अडवांस बुकिंग थी। सुबह 7 बजे के शो बढ़ाए गए थे। वीडियो पार्लर्स फिल्म की स्क्रीनिंग कर रहे थे। शहंशाह। इसे रीट्वीट करके अमिताभ बच्चन ने लिखा है, वो भी क्या दिन थे… और ऐसे कई दिन थे…बेशक जबरदस्त!! विनम्रता के साथ गर्व से सराबोर हूं।
सिक्स पैक्स और वीएफएक्स पर कमेंट
अमिताभ बच्चन के एक और फैन ने पोस्ट किया है। #AmitabhBachchan न सिक्स पैक्स, न वीएफएक्स सबकी इंस्पिरेशन। इसे रीट्वीट करके अमिताभ बच्चन ने लिखा है, बहुत खुशी है कि मैं ऐसा कर पाया। एक और फैन पेज ने फिल्म शोले से जुड़े कुछ फैक्ट्स शेयर किए हैं। इनमें बताया है कि कई महीनों तक शोले हाउसफुल रही और बंपर भीड़ फिल्म देखने पहुंची थी। ये भी अमिताब बच्चन ने रीट्वीट किया है… हां ये दिन कभी वापस नहीं आएंगे… लेकिन क्या दिन थे। देखें ट्वीट
लोग बोले- खो दिया सम्मान
इन ट्वीट्स के साथ अमिताभ बच्चन के कई फॉलोअर्स पुरानी यादें ताजा कर रहे हैं वहीं कुछ ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया है। एक यूजर ने लिखा है, इसीलिए लोग शाहरुख खान को ज्यादा प्यार करते हैं… किसी से किसी भी चीज में इनसिक्योर नहीं होते वह बस इस बात पर फोकस करते हैं कि वह क्या अचीव कर सकते हैं न कि इस पर कि कौन उनसे ज्यादा अचीव करता है। अमिताभ बच्चन आपने सम्मान खो दिया। ऐसे कई ट्वीट्स हैं जिनमें लोगों ने लिखा है कि अमिताभ बच्चन को जलन हो रही है और उन्होंने जवान के लिए बेस्ट विशेज तक नहीं लिखीं। देखें ट्वीट
#amitabh #bachchan #trolled #sharing #Shahenshah #sholay #achievements #day #shahrukh #khan #jawan #release #जवन #रलज #स #पहल #बग #ब #क #वल #पर #शहशह #क #अडवस #बकग #लग #बल