0

Amit Shah Visit J&k:आज राजोरी आएंगे गृह मंत्री, करेंगे उच्च स्तरीय बैठक, सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद – Hm Amit Shah Jammu Kashmir Rajouri Visit Today Will Hold High-level Meeting On Target Killings

Share

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज जम्मू-कश्मीर के दौरे पर आएंगे। गृहमंत्री राजोरी का भी दौरा करेंगे। इसके लिए जम्मू से लेकर राजोरी तक सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं। वह जम्मू के तकनीकी एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे और इसके बाद वहां से राजोरी के लिए हैलिकाप्टर से जाएंगे।डीजीपी दिलबाग सिंह व एडीजीपी मुकेश सिंह कल ही राजोरी पहुंच चुके हैं जबकि शुक्रवार को गृहमंत्री के साथ केंद्रीय गृह सचिव, खुफिया एजेंसियों के मुखिया समेत कई अन्य बड़े अफसर पहुंचेंगे। 

बताया जा रहा है कि राजोरी में हिंदु परिवारों के साथ मिलने के बाद वह वहीं पर पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियों के साथ मिलकर एक सुरक्षा बैठक करेंगे। इसमें टारगेट कीलिंग को रोकने, हिंदु परिवारों को सुरक्षा मुहैया कराने, सीमा पार आतंकी साजिशों को नाकाम बनाने संबंधी मुद्दों पर बातचीत की जाएगी।

कश्मीर और इसके बाद जम्मू संभाग में होने वाली टारगेट कीलिंग को लेकर शाह सुरक्षा एजेंसियों के साथ गहरा मंथन करेंगे। सूत्रों का यह भी कहना है कि वह पुलिस और अन्य एजेंसियों को कुछ खास निर्देश भी दे सकते हैं। जिससे हिंदु इलाकों में सुरक्षा को लेकर ठोस कदम उठाए जाएंगे। 

पिछले दौरे पर हुए थे आईईडी धमाके

बता दें कि अमित शाह के पिछले दौरे से ठीक दो दिन पहले उधमपुर में दो धमाके हुए थे। एक साथ दो धमाके हुए। जब इन धमाके करने वालों को पकड़ा गया तो पूछताछ में पता चला कि अमित शाह के दौरे को प्रभावित करने के लिए इन लोगों ने धमाके किए थे। इसी को देखते हुए जम्मू से लेकर कश्मीर तक अलर्ट किया गया है। सुुरक्षा एजेंसियां नहीं चाहती कि शाह की मौजूदगी में कोई आतंकी वारदात हो।


#Amit #Shah #Visit #Jkआज #रजर #आएग #गह #मतर #करग #उचच #सतरय #बठक #सरकष #वयवसथ #चकचबद #Amit #Shah #Jammu #Kashmir #Rajouri #Visit #Today #Hold #Highlevel #Meeting #Target #Killings