
Amit Malviya
– फोटो : Agency (File Photo)
विस्तार
भाजपा के आईटी विभाग के प्रभारी अमित मालवीय के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। उन पर सनातन धर्म पर तमिलनाडु के युवा कल्याण मंत्री उदयनिधि स्टालिन की टिप्पणी को तोड़-मरोड़कर पेश करने का आरोप है। मालवीय ने हाल में सोशल मीडिया पर दावा किया था कि द्रमुक नेता उदयनिधि ने सनातन धर्म का पालन करने वाली 80 फीसदी आबादी के नरसंहार का आह्वान किया है।
शहर पुलिस के मुताबिक, उदयनिधि की टिप्पणी को जानबूझकर गलत तरीके से पेश करने और विभिन्न वर्गों के बीच वैमनस्य पैदा करने के लिए भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि एक शिकायत के बाद प्राथमिकी दर्ज की गई है। हालांकि, इसने विस्तृत जानकारी नहीं दी।
क्या है मामला?
दरअसल, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बेटे उदयनिधि स्टालिन ने बीते शनिवार को बेहद आपत्तिजनक बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि सनातन धर्म बीमारी की तरह है। इसलिए इसे खत्म किया जाना चाहिए। उन्होंने इसकी तुलना मलेरिया और डेंगू से की थी। तमिलनाडु में ‘संतानम उन्मूलन सम्मेलन’ आयोजित किया गया था। इसी दौरान वे बोल रहे थे।
#Amit #Malviyaभजप #नत #अमत #मलवय #क #खलफ #परथमक #उदयनध #क #टपपण #क #तडमरडकर #पश #करन #क #आरप #Police #File #Fir #Bjp #Amit #Malviya #Latest #News #Update