0

amazon limited time deal offering iqoo 7 5g smartphone with heavy discount – Tech news hindi

Share

ऐप पर पढ़ें

अमेजन इंडिया यूजर्स को शानदार लिमिटेड टाइम डील दे रहा है। इस डील के तहत आप iQOO 7 5G स्मार्टफोन को 29% डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं। इस फोन की MRP 34,990 रुपये है। अमेजन की लिमिटेड टाइम डील में आप इसे 10 हजार रुपये की छूट के बाद 24,990 रुपये में ऑर्डर कर सकते हैं। फोन पर 15,200 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस भी दिया जा रहा है। पुराने फोन के बदले फुल एक्सचेंज मिलने पर यह 24,990 – 15,200 यानी 9,790 रुपये में आपका हो सकता है। पुराने फोन के बदले आपको मिलने वाला एक्सचेंज बोनस उसकी कंडीशन पर निर्भर करेगा।

आइकू 7 5G के फीचर और स्पेसिफिकेशन

फोन में कंपनी 2400×1080 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.62 इंच का AMOLED डिस्प्ले दे रही है। यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट और 20:9 के आस्पेक्ट रेशियो के साथ आता है। इस डिस्प्ले का पीक ब्राइटनेस लेवल 1300 निट्स तक का है। यह 5G फोन 12जीबी तक की रैम और 256जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज से लैस है। प्रोसेसर के तौर पर कंपनी इसमें स्नैपड्रैगन 870 चिपसेट दे रही है। 

फोटोग्राफी के लिए फोन के बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश के साथ तीन कैमरे दिए गए हैं। इनमें 48 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ एक 13 मेगापिक्सल का वाइड ऐंगल लेंस और एक 2 मेगापिक्सल का मोनो लेंस शामिल है। वहीं, सेल्फी के लिए कंपनी इस फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। 

वनप्लस के स्मार्ट टीवी पर कमाल का ऑफर, 16,499 रुपये में खरीदने का मौका

फोन में दी गई बैटरी 4400mAh की है। यह बैटरी 66 वॉट की फ्लैश चार्जिंग को सपोर्ट करती है। ओएस की बात करें तो फोन ऐंड्रॉयड 11 पर बेस्ड Funtouch OS 11.1 पर काम करता है। आइकू का यह फोन स्टॉर्म ब्लैक, सॉलिड आइस ब्लू और मॉन्स्टर ऑरेंज कलर ऑप्शन में आता है। 

#amazon #limited #time #deal #offering #iqoo #smartphone #heavy #discount #Tech #news #hindi