0

Alibaba Ek Andaaz Andekha:’अली बाबा चैप्टर 2′ में हुई नए अली की एंट्री, इस एक्टर ने किया शीजान को रिप्लेस – Alibaba Ek Andaaz Andekha Chapter 2 Shooting Starts Actor Abhishek Nigam Replacing Sheezan Khan Tunisha Death

Share

सोनी सब पर प्रसारित होने वाला फैमिली एंटरटेनर शो ‘अली बाबा: दास्तान-ए-काबुल’ बीते काफी समय से सुर्खियों में बना हुआ है। जब से इस शो की मुख्य अभिनेत्री तुनिशा शर्मा ने शो के सेट पर सुसाइड किया है, तभी से हर रोज इससे जुड़ी कोई न कोई अपडेट सामने आ रही है। जहां पहले ही साफ हो गया था कि तुनिशा केस में नामजद आरोपी शीजान खान का पत्ता अब शो से कट चुका है, वहीं कुछ रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया जा रहा था कि शीजान की जगह जल्द ही ‘अली बाबा’ के रूप में किसी दूसरे सितारे की एंट्री होने वाली है। शो के फैंस के लिए एक खुशखबरी है ये खबरें सच में तब्दील हो गई हैं। दरअसल, मेकर्स को शीजान खान का रिप्लेसमेंट मिल गया है और उनकी तलाश खत्म अभिषेक निगम के रूप में खत्म हो चुकी है।

मिल गया नया ‘अली बाबा’ 

जहां अभी तक सिर्फ अटकलें लगाई जा रही थीं कि ‘अली बाबा’ नए रूप में वापसी कर लोगों का मनोरंजन करने लौट रहा है। वहीं अब यह साफ हो गया है कि दर्शकों का पसंदीदा शो, ‘अली बाबा- एक अंदाज अनदेखा’ चैप्टर 2 का जल्द ही प्रसारण किया जाएगा। शीजान खान की जगह ‘अली बाबा’ के इस नए अध्याय में अली का किरदार टीवी के मशहूर अभिनेता और तुनिशा के दोस्त अभिषेक निगम निभाएंगे। मेकर्स ने साफ कर दिया है कि शो के इस नए संस्करण में, अभिषेक मुख्य भूमिका निभाएंगे और अली के किरदार को एक रोमांचक रूप में फैंस के सामने पेश करेंगे। शो की शूटिंग बहुत जल्द शुरू की जाएगी।  

Pathaan: कड़ी मेहनत…दिल में जूनून लिए शाहरुख बने ‘पठान’, एक्शन सीखने के लिए दीपिका-किंग खान ने किया यह काम
कहानी में होगा बड़ा बदलाव

मेकर्स ने साफ कर दिया है कि शीजान को अभिषेक निगम रिप्लेस करेंगे, लेकिन तुनिशा शर्मा का किरदार कौन निभाएगा इस पर अभी कोई फैसला नहीं लिया गया है। बता दें, शीजान खान को रिप्लेस करने के लिए मेकर्स द्वारा कहानी में ट्विस्ट डाला जा रहा है, जो लोगों को शो से जुड़े रहने में मदद करेगा। इतना ही नहीं यह ट्विस्ट शो की कहानी को और भी दिलचस्प बनाने का काम करने वाला है। 

Filmy Wrap: चित्रा वाघ पर उर्फी ने किया केस और शीजान की जमानत याचिका खारिज, पढ़ें मनोरंजन जगत की खबरें
कौन हैं अभिषेक निगम?

अभिषेक निगम टीवी इंडस्ट्री के एक जाने-माने कलाकार हैं। अभिनेता ने सोनी सब के कई शोज में अपनी अदाकारी का जलवा दिखाया हुआ है। लोगों ने अभिषेक निगम को इससे पहले सोनी सब के ही लोकप्रिय शो ‘हीरो- गायब मोड ऑन’ में मुख्य भूमिका निभाते हुए देखा है, जिसे दर्शकों द्वारा खूब सराहा गया था। वहीं अगर बात शीजान खान की करें तो उन्हें लगातार झटके पर झटके मिल रहे हैं। कोर्ट में उनके वकील द्वारा दायर की गई जमानत याचिका खारिज कर दी गई है, जिसके बाद अभिनेता की मुश्किलें और बढ़ती जा रही हैं।

Farzi Trailer: शाहिद कपूर ने अपनी फिल्मों को बताया फर्जी, विजय सेतुपति ने किया हिंदी को लेकर ये बड़ा खुलासा


#Alibaba #Andaaz #Andekhaअल #बब #चपटर #म #हई #नए #अल #क #एटर #इस #एकटर #न #कय #शजन #क #रपलस #Alibaba #Andaaz #Andekha #Chapter #Shooting #Starts #Actor #Abhishek #Nigam #Replacing #Sheezan #Khan #Tunisha #Death