0

Akshay Kumar starrer Welcome 3 controversy FWICE ask to actors not to shoot film

Share

ऐप पर पढ़ें

अक्षय कुमार, दिशा पाटनी, संजय दत्त स्टारर फिल्म ‘वेलकम 3’ का हाल ही में ऐलान हआ। साथ ही फिल्म के नाम का भी खुलासा हुआ। ‘वेलकम’ फ्रेंचाइसी की तीसरी फिल्म का नाम ‘वेलकम टू द जंगल’ है। फिल्म को लेकर काफी दिनों से चर्चा थी। 9 सितंबर को इसका एक टीजर शेयर कर आधिकारिक जानकारी दी गई लेकिन फिल्म की घोषणा होने के बाद अब यह फिल्म विवादों में आ गई है। फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉई (FWICE) ने अक्षय कुमार सहित अन्य एक्टर्स से अपील की है कि वह फिल्म की शूटिंग ना करें।

क्या है पूरा मामला

‘वेलकम 3’ को फिरोज नाडियाडवाला प्रोड्यूस कर रहे हैं। उन पर आरोप है कि ‘वेलकम 2’ के टेक्निशियंस का बकाया भुगतान नहीं किया है। ईटाइम्स ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया कि FWICE ने फिल्म के एक्टर्स से तब तक शूटिंग नहीं करने को कहा है जब तक फिरोज नाडियाडवाला 2 करोड़ रुपये का बकाया भुगतान नहीं चुका देते। फिल्म इंडस्ट्री के वर्कर्स के यूनियन ने वायाकॉम 18 की सीईओ ज्योति देशपांडे, एक्टर्स और टेक्निशियंस से अपील की है कि वे फिल्ममेकर अनीस बज्मी की शेष राशि का भुगतान करने के लिए फिरोज नाडियाडवाला पर कार्रवाई करें। अनील बज्मी का चेक बाउंस हो गया था। 

फेडरेशन ने दी चेतावनी

FWICE के अध्यक्ष बीएन तिवारी ने कहा, ‘हमने अक्षय कुमार और दिशा पाटनी सहति फिल्म के सभी कलाकारों को सूचित कर दिया है कि भुगतान नहीं करने की वजह से फेडरेशन ने फिरोज नाडियाडवाला पर नॉन-को-ऑपरेशन नोटिस जारी किया है। जब तक टेक्निशियंस का 2 करोड़ रुपये का बकाया नहीं दे दिया जाता तब तक उन्हें शूटिंग नहीं करनी चाहिए।’ उन्होंने आगे बताया कि फिरोज नाडियाडवाला ने ‘वेलकम 2’ के लिए टेक्निशिंयस को भुगतान किया था और 2015 में यह राशि 4 करोड़ थी जिसे बाद में घटाकर 2 करोड़ कर दिया गया था। चेक जमा करने के बाद प्रोड्यूसर ने चेक का भुगतान  रोक दिया। उन्होंने यह भी जोड़ा कि वह ‘वेलकम टू द जंगल’ पर काम शुरू नहीं करने देंगे। 

मल्टीस्टारर फिल्म इस दिन होगी रिलीज

बता दें कि 9 सितंबर को अक्षय कुमार जन्मदिन था। इस मौके पर फिल्म की घोषणा की गई। मल्टीस्टारर फिल्म के अन्य कलाकारों में संजय दत्त, सुनील शेट्टी परेश रावल, अरशद वारसी, रवीना टंडन, लारा दत्ता, जैकलीन फर्नांडिस, दिशा पाटनी, तुषार कपूर, राजपाल यादव और जॉनी लीवर सहित अन्य हैं। फिल्म 20 दिसंबर 2024 को रिलीज होगी।   

#Akshay #Kumar #starrer #controversy #FWICE #actors #shoot #film