0

Akshay Kumar Movie Mission Raniganj title changes from The Great Indian Rescue to The Great Bharat Rescue amid India Bharat debate – Entertainment News India

Share

ऐप पर पढ़ें

बीते कुछ वक्त से भारत बनाम इंडिया को लेकर काफी बहस देखने को मिल रही है। ऐसा कहा जा रहा है कि इंडिया के नाम को ड्रॉप किया जा रहा है और देश को सिर्फ भारत कहा जाएगा। इस पूरे मुद्दे पर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं देखने को मिल ही हैं। लेकिन इस बीच अक्षय कुमार ने कुछ ऐसा कर दिया है, जिसकी वजह से उनकी फिल्म ‘मिशन रानीगंज: द ग्रेट भारत रेस्क्यू’ चर्चा में आ गई है, जो माइनिंग इंजीनियर जसवंत सिंह गिल की कहानी है।

क्या है पूरा मामला

दरअसल बीते दिन, ‘मिशन रानीगंज: द ग्रेट भारत रेस्क्यू’  का मोशन पोस्टर रिलीज हुआ। इस मोशन पोस्टर के साथ अक्षय कुमार ने पहले इंडिया लिखा था, जबकि बाद में ट्वीट डिलीट कर उसे भारत कर दिया। सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा था, ‘इंडियाज ट्रू हीरो’, जिसे बाद में ‘भारत्स ट्रू हीरो’किया गया। सोशल मीडिया पर इसके स्क्रीनशॉट भी वायरल हो रहे हैं। वहीं फिल्म की अभिनेत्री परिणीति के ट्वीट में इंडिया ही लिखा है। सिर्फ यही नहीं पहले इस फिल्म का नाम ‘द ग्रेट इंडियन रेस्क्यू’ था, जबकि अब ‘मिशन रानीगंज: द ग्रेट भारत रेस्क्यू’हो गया है।

 

कौन थे जसवंत गिल

बता दें कि इस फिल्म में अक्षय कुमार, जसवंत सिंह गिल का किरदार निभा रहे हैं, जिन्होंने पश्चिम बंगाल में 1989 में एक बाढ़ग्रस्त खदान से 64 मजदूरों को बचाया था। अमृतसर के रहने वाले जसवंत सिंह गिल ने 1989 में अपनी बहादुरी के कार्य के लिए कई पुरस्कार प्राप्त किए थे। उन्होंने पश्चिम बंगाल के रानीगंज क्षेत्र में बाढ़ग्रस्त खदान से 64 लोगों की जान बचाई थी। गिल का निधन 80 वर्ष की उम्र में 2019 में हो गया था।

परिणीति संग बनी जोड़ी

इस फिल्म में अक्षय कुमार के साथ परिणीति चोपड़ा की जोड़ी बनी है, जो पहले फिल्म केसरी में साथ काम कर चुके हैं। टीनू सुरेश देसाई निर्देशित इस फिल्म में अक्षय-परिणीति संग कुमुद मिश्रा, पवन मल्होत्रा, रवि किशन, वरुण बडोला, दिब्येंदु भट्टाचार्य, राजेश शर्मा, वीरेंद्र सक्सेना, शिशिर शर्मा, अनंत महादेवन, जमील खान, सुधीर पांडे, बचन पचेरा, मुकेश भट्ट और ओंकार दास मानिकपुरी भी नजर आएंगे। फिल्म 6 अक्टूबर को रिलीज होगी।

 

#Akshay #Kumar #Movie #Mission #Raniganj #title #Great #Indian #Rescue #Great #Bharat #Rescue #India #Bharat #debate #Entertainment #News #India