
आकाश मधवाल
– फोटो : IPL/BCCI
विस्तार
आईपीएल 2023 के एलिमिनेटर मैच में कमाल करने वाले आकाश मधवाल लगातार चर्चा में बने हुए। उन्होंने लखनऊ के खिलाफ मैच में मुंबई के लिए पांच रन देकर पांच विकेट लिए और अपनी टीम को दूसरे क्वालिफायर में पहुंचाया। आकाश इस सीजन में अच्छी लय में दिखे हैं और लगातार अच्छी गेंदबाजी की है। आकाश ने 24 साल की उम्र में पहली बार लेदर की गेंद पकड़ी थी। इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा, लेकिन यह बात कम ही लोगों को पता होगी कि आकाश पर टेनिस बॉल से होने वाली क्रिकेट लीग में बैन लग चुका है। आकाश के दोस्त ने यह खुलासा किया है।
आकाश किसी प्लेऑफ में मुकाबले में पांच विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज हैं और उनको भारतीय टीम में भी शामिल करने की बात चल रही है। हालांकि, उनके शहर रुड़की में टेनिस बॉल से खेली जाने वाली क्रिकेट लीग में कोई भी टीम उनके साथ खेलने के लिए तैयार नहीं है। मीडिया रिपोर्ट में आकाश के भाई आशीष के हवाले से लिखा गया कि टेनिस बॉल क्रिकेट लीग में कोई भी आकाश के साथ खेलने के लिए तैयार नहीं है, क्योंकि आकाश बहुत खतरनाक गेंदबाजी करते हैं और उनका सामना करना किसी के बस की बात नहीं है। पहले भी रुड़की में आकाश को खेलने का मौका नहीं मिलता था। इसी वजह से वह बाहर जाकर मैच खेलते थे।
आकाश मधवाल आईपीएल 2022 में सूर्यकुमार के चोटिल होने के बाद मुंबई की टीम से जुड़े थे। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार रोहित शर्मा ने उसी समय उन्हें बता दिया था कि अगले सीजन में उन्हें खेलने का मौका मिलेगा। इसके बाद आकाश लगातार तैयारी करते रहे और अब कमाल किया है।
आईपीएल 2023 में आकाश मधवाल ने मुंबई के लिए सात मुकाबलों में 13 विकेट लिए हैं। उनका औसत 12.84 और इकोनॉमी रेट 7.76 का है। आकाश के पास दूसरे क्वालिफायर और अगर उनकी टीम फाइनल में पहुंचती है तो फाइनल में भी उनके पास कमाल करने का मौका होगा। दूसरे क्वालिफायर में मुंबई इंडियंस का सामना गत चैंपियन गुजरात टाइटंस के साथ है।
#Akash #Madhwal #Banएलमनटर #म #लखनऊ #पर #कहर #बरपन #वल #आकश #मधवल #पर #लग #चक #ह #बन #भई #न #कय #खलस #Akash #Madhwal #Banned #Tennis #Ball #Cricket #League #Close #Friend #Told #Story