0

Ajay Banga: भारत दौरे पर आए अजय बंगा परीक्षण के दौरान पाए गए कोरोना पॉजिटिव, आज पीएम मोदी से तय है मुलाकात – Ajay Banga Tests Positive For Covid19 During Routine Testing In Delhi

Share

विश्व बैंक के अध्यक्ष पद के लिए नामित अजय बंगा।

विश्व बैंक के अध्यक्ष पद के लिए नामित अजय बंगा।
– फोटो : Amar Ujala

विस्तार

विश्व बैंक के अध्यक्ष पद के लिए नामित अजय बंगा अपने विश्व दौरे के अंतिम चरण में दो दिवसीय दौरे पर भारत पहुंच गए हैं, लेकिन नई दिल्ली में नियमित परीक्षण के दौरान बंगा कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं और फिलहाल वह आइसोलेशन में हैं। यह जानकारी अमेरिकी वित्त विभाग ने गुरुवार को दी।

भारत में पिछले दो हफ्तों में इन्फ्लूएंजा और कोविड-19 के मामलों में वृद्धि देखी जा रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार को अपडेट किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में 1,134 नए कोरोना पॉजिटिव मामले दर्ज किए गए हैं, जबकि सक्रिय मामले बढ़कर 7,026 हो गए हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार, नई दिल्ली में बुधवार को 5.08 प्रतिशत की सकारात्मकता दर के साथ कोरोनावायरस के 84 मामले दर्ज किए।

बंगा की नई दिल्ली यात्रा (23 मार्च और 24 मार्च) उनके तीन सप्ताह के वैश्विक दौरे का अंतिम पड़ाव है। बंगा की यात्रा अफ्रीका से शुरू हुई थी इसके बाद उन्होंने यूरोप, लैटिन अमेरिका और एशिया के देशों की यात्रा की।



#Ajay #Bangaभरत #दर #पर #आएअजय #बगपरकषण #क #दरन #पए #गए #करन #पजटव #आज #पएम #मद #स #तय #ह #मलकत #Ajay #Banga #Tests #Positive #Covid19 #Routine #Testing #Delhi