0

Air Services Agreement:भारत और गुयाना के बीच हवाई सेवा समझौते को मंजूरी, केंद्रीय कैबिनेट ने लगाई मुहर – Union Cabinet Approved Air Services Agreement Between India And Guyana

Share

सांकेतिक तस्वीर

सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : iStock

विस्तार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली कैबिनेट ने बुधवार को भारत और गुयाना के बीच हवाई सेवा समझौते पर हस्ताक्षर को अपनी मंजूरी दे दी। यह समझौता दोनों देशों के बीच उड़ान सेवा का मार्ग प्रशस्त करेगा। दोनों देशों के बीच राजनयिक नोटों के आदान-प्रदान के बाद यह समझौता पूरी तरह से लागू होगा। 

बुधवार को केंद्र की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया कि गुयाना के साथ एक हवाई सेवा समझौते पर हस्ताक्षर करने से दोनों देशों के बीच हवाई सेवाओं के प्रावधान के लिए एक रूपरेखा तैयार होगी। बता दें, 2012 की जनगणना के अनुसार, गुयाना में भारतीयों की अच्छी खासी जनसंख्या है और यह सबसे बड़ा जातीय समूह है, जिसमें लगभग 40 प्रतिशत आबादी शामिल है।

भारत और गुयाना के बीच यह समझौता दो देशों के बीच हवाई संचालन के लिए कानूनी ढांचा प्रदान करता है। बता दें, वर्तमान में भारत के पास लगभग 110 देशों के साथ हवाई सेवा समझौते हैं।




#Air #Services #Agreementभरत #और #गयन #क #बच #हवई #सव #समझत #क #मजर #कदरय #कबनट #न #लगई #महर #Union #Cabinet #Approved #Air #Services #Agreement #India #Guyana