
दिल्ली में बढ़ा प्रदूषण का स्तर
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मौसमी दशाएं प्रतिकूल होने से शुक्रवार को दूसरे दिन भी दिल्ली एनसीआर में सबसे ज्यादा प्रदूषित रही। गुरुवार के मुकाबले शुक्रवार को दिल्ली के प्रदूषण सूचकांक में सात की बढ़त हुई। आशंका है कि शनिवार सुबह धुंध छाए रहने व हवाओं की गति घटने से प्रदूषण का स्तर बढ़कर बेहद गंभीर श्रेणी में पहुंच सकता है।
#Air #Pollutionncr #म #दलल #दसर #दन #भ #सबस #परदषत #बहद #गभर #शरण #म #रह #सकत #Aqi #तन #दन #नह #रहत #Delhi #Ncr #Polluted #Day #Aqi #Remain #Category