0

Air India:अब पेरिस-दिल्ली फ्लाइट में नशे में धुत व्यक्ति ने महिला के कंबल पर की पेशाब, छह दिसंबर की घटना – Another Mid-air Peeing Incident Drunk Man On Paris-delhi Air India Flight Urinated On Womans Blanket Updates

Share

एयर इंडिया

एयर इंडिया
– फोटो : PTI

ख़बर सुनें

न्यूयॉर्क-दिल्ली एयर इंडिया के विमान में 26 नवंबर की चौंकाने वाली घटना के दस दिन बाद पेरिस-दिल्ली के विमान में शराब के नशे में एक पुरुष यात्री के एक महिला यात्री के कंबल पर कथित तौर पर पेशाब करने का मामला सामने आया है। अधिकारियों ने गुरुवार को कहा कि लिखित माफी मांगने के बाद उन पर कोई दंडात्मक कार्रवाई नहीं की गई। घटना 6 दिसंबर को एयर इंडिया की उड़ान 142 में हुई। विमान के पायलट ने इस बारे में इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय (IGI) हवाई अड्डे पर एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) को सूचना दी, जिसके बाद पुरुष यात्री को पकड़ लिया गया। यात्री किस क्लास में सफर कर रहा था, इसका पता नहीं चल सका है।

हवाई अड्डे के अधिकारियों ने बताया कि विमान सुबह करीब 9:40 बजे दिल्ली में उतरा। इस दौरान हवाई अड्डे प्रबंधन को सूचित किया गया कि पुरुष यात्री शराब के नशे में था। वह केबिन क्रू के निर्देशों का पालन नहीं कर रहा था और उसने बाद में एक महिला यात्री के कंबल पर पेशाब कर दिया।  पुरुष यात्री को केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) ने विमान से उतरते ही पकड़ लिया था, लेकिन बाद में दोनों यात्रियों के आपसी समझौता के बाद उसे छोड़ने की अनुमति दी गई। आरोपी ने लिखित माफी भी मांगी।

महिला यात्री ने शुरू में लिखित शिकायत की थी, पर बाद में उन्होंने पुलिस मामला दर्ज करने से इनकार कर दिया और इसलिए यात्री को आव्रजन और सीमा शुल्क औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद हवाईअड्डे की सुरक्षा से जाने दिया गया। यह घटना 26 नवंबर की घटना के ठीक एक हफ्ते बाद आई है, जहां एक व्यक्ति ने न्यूयॉर्क-दिल्ली एयर इंडिया की उड़ान में एक महिला सह-यात्री पर कथित तौर पर पेशाब किया था। पीड़िता द्वारा एयर इंडिया को दी गई शिकायत के आधार पर दिल्ली पुलिस ने अब नवंबर की घटना में एक प्राथमिकी दर्ज की है और आरोपियों को पकड़ने के लिए कई टीमों का गठन किया है।

न्यूयॉर्क-दिल्ली एयर इंडिया के विमान में 26 नवंबर की चौंकाने वाली घटना के दस दिन बाद पेरिस-दिल्ली के विमान में शराब के नशे में एक पुरुष यात्री के एक महिला यात्री के कंबल पर कथित तौर पर पेशाब करने का मामला सामने आया है। अधिकारियों ने गुरुवार को कहा कि लिखित माफी मांगने के बाद उन पर कोई दंडात्मक कार्रवाई नहीं की गई। घटना 6 दिसंबर को एयर इंडिया की उड़ान 142 में हुई। विमान के पायलट ने इस बारे में इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय (IGI) हवाई अड्डे पर एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) को सूचना दी, जिसके बाद पुरुष यात्री को पकड़ लिया गया। यात्री किस क्लास में सफर कर रहा था, इसका पता नहीं चल सका है।

हवाई अड्डे के अधिकारियों ने बताया कि विमान सुबह करीब 9:40 बजे दिल्ली में उतरा। इस दौरान हवाई अड्डे प्रबंधन को सूचित किया गया कि पुरुष यात्री शराब के नशे में था। वह केबिन क्रू के निर्देशों का पालन नहीं कर रहा था और उसने बाद में एक महिला यात्री के कंबल पर पेशाब कर दिया।  पुरुष यात्री को केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) ने विमान से उतरते ही पकड़ लिया था, लेकिन बाद में दोनों यात्रियों के आपसी समझौता के बाद उसे छोड़ने की अनुमति दी गई। आरोपी ने लिखित माफी भी मांगी।

महिला यात्री ने शुरू में लिखित शिकायत की थी, पर बाद में उन्होंने पुलिस मामला दर्ज करने से इनकार कर दिया और इसलिए यात्री को आव्रजन और सीमा शुल्क औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद हवाईअड्डे की सुरक्षा से जाने दिया गया। यह घटना 26 नवंबर की घटना के ठीक एक हफ्ते बाद आई है, जहां एक व्यक्ति ने न्यूयॉर्क-दिल्ली एयर इंडिया की उड़ान में एक महिला सह-यात्री पर कथित तौर पर पेशाब किया था। पीड़िता द्वारा एयर इंडिया को दी गई शिकायत के आधार पर दिल्ली पुलिस ने अब नवंबर की घटना में एक प्राथमिकी दर्ज की है और आरोपियों को पकड़ने के लिए कई टीमों का गठन किया है।


#Air #Indiaअब #परसदलल #फलइट #म #नश #म #धत #वयकत #न #महल #क #कबल #पर #क #पशब #छह #दसबर #क #घटन #Midair #Peeing #Incident #Drunk #Man #Parisdelhi #Air #India #Flight #Urinated #Womans #Blanket #Updates