ऐप पर पढ़ें
आपने चैट जीपीटी के बारे में जरूर सुना होगा। यह एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) टूल है। इसकी मदद से कई सारे क्रिएटीव काम काफी आसान हो गए हैं। एक ओर, हम और आप जहां AI को लेकर उत्सुक हैं तो वहीं, दूसरी ओर इसके गॉडफादर ने बड़ा बयान दे दिया है। जी हां, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के गॉडफादर कहे जाने वाले जेफ्री हिंटन इसे अपनी सबसे बड़ी भूल बताई है। इतना ही नहीं, हिंटन ने गूगल से इस्तीफा भी दे दिया है। उन्होंने एक दशक से भी ज्यादा समय तक गूगल में काम किया। AI के डेवलमेंट में उनका बड़ा योगदान माना जाता है।
गूगल से इस्तीफा देने के बाद जेफ्री हिंटन ने कहा कि AI की खोज करना उनके जीवन की सबसे बड़ी भूल थी। हालांकि, वह खुद को यह कहकर दिलासा देते हैं कि अगर वे ऐसा नहीं करते तो कोई और कर देता। जेफ्री हिंटन ने कहा कि आज तो कंपनियां चैट जीपीटी जैसा टूल बनाने के लिए मानो पागल हो चुकी हैं। ऐसे में इस सेक्टर में कम्पटीशन को रोकना संभव ही नहीं है। मालूम हो कि हिंटन ने 2012 में अपने 2 साथियों के साथ पहली बार इस टेक्नोलॉजी पर काम शुरू किया था। यह वह शुरुआती दौर था जब AI उभर कर सामने आने लगा।
हिंटन बोले- गलत इनफार्मेशन का चलन बढ़ेगा
जेफ्री हिंटन ने AI के इस्तेमाल को लेकर चेतावनी दी है। उन्होंने कहा, ‘ऐसे टूल आने के बाद गलत इनफार्मेशन का चलन तेजी से बढ़ने वाला है। ऐसे में कोई भी ये नहीं बता पाएगा कि आखिर सच क्या है। इसके साथ ही यह भी एक चुनौती होगी कि गलत लोगों को AI के बुरे इस्तेमाल से कैसे रोका जाए।’ हिंटन ने गूगल में अपनी नौकरी छोड़ने की वजह भी ट्वीट करके बताई है। उन्होंने कहा, ‘मैंने यह जॉब इसलिए छोड़ी ताकि एआई के जोखिमों के बारे में खुलकर बात कर सकूं। साथ ही इसका असर गूगल पर भी न पड़े। गूगल ने बहुत जिम्मेदारी से काम लिया है।’
‘मानव मस्तिष्क की जानकारी का स्तर भी होगा पार’
2012 में टोरंटो में 2 ग्रेजुएट छात्रों के साथ काम करते हुए जेफ्री हिंटन ने AI की फील्ड में बड़ी सफलता हासिल की थी। रिपोर्ट के मुताबित, ये तीनों मिलकर एक एल्गोरिदम बनाने में सफल रहे जो तस्वीरों का विश्लेषण करने में सक्षम था। इस प्रोजेक्ट पर काम करने वालों में से एक अब OpenAI के मुख्य वैज्ञानिक के रूप में काम कर रहा है। उन्होंने आगाह किया कि ChatGPT जैसे चैटबॉट जल्द ही मानव मस्तिष्क की जानकारी के स्तर को भी पार कर सकते हैं। उन्होंने एक ऐसी दुनिया को लेकर चिंता जताई, जहां बहुत से लोगों को यह पता ही नहीं होगा कि आखिर सच क्या है? यह हमारे समाज के लिए सही बात नहीं होगी।
#Godfather #Geoffrey #Hinton #Quits #Google #Talk #Artificial #Intelligence #Dangers #International #news #Hindi #क #गडफदर #न #छड़ #गगल #कय #बल