
श्रीलंका बनाम अफगानिस्तान
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
एशिया कप के छठे मुकाबले में अफगानिस्तान के सामने श्रीलंका की चुनौती है। दोनों टीमों के बीच यह मैच लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में मंगलवार (पांच सितंबर) को दोपहर 3:00 बजे से खेला जाएगा। अफगानिस्तान को एशिया कप सुपर-4 की दौड़ में अपना दावा पुख्ता करने के लिए श्रीलंका के खिलाफ गेंदबाजी में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा। बांग्लादेश से हारने के बाद अफगानिस्तान के लिए यह ‘करो या मरो’ का मुकाबला है। उसे ग्रुप बी में शीर्ष दो में रहने के लिए बड़े अंतर से जीत दर्ज करनी होगी।
रविवार की रात को मिली हार के बाद अफगानिस्तान का रनरेट निगेटिव में है जबकि पहले मैच में बांग्लादेश को हराने वाली श्रीलंका का रनरेट प्लस 0.951 है। अफगानिस्तान के खिलाफ 300 से अधिक रन बनाने के बाद बांग्लादेश का रनरेट काफी बेहतर है और उसका सुपर-4 में जाना लगभग तय है। तेज गेंदबाजों के अभाव में अफगानिस्तान की गेंदबाजी का दारोमदार स्पिनर राशिद खान और मुजीब उर रहमान पर है।
#Afg #Asia #Cup #Playing #11शरलक #क #खलफ #अफगनसतन #क #हर #हल #म #चहए #जत #दख #सभवत #पलइग11 #Afg #Dream11 #Prediction #Asia #Cup #Afghanistan #Sri #Lanka #Playing #Captain #Vicecaptain #News