ऐप पर पढ़ें
गौतम अडानी समूह की कंपनी अडानी पावर ने अपनी सब्सिडयरी Support Properties प्राइवेट लिमिटेड में 100 प्रतिशत हिस्सेदारी बेच दी है। यह हिस्सेदारी अडानी समूह की ही अडानी कॉनेक्स प्राइवेट लिमिटेड (एसीएक्स) को 1,556.5 करोड़ रुपये के उपक्रम मूल्य पर बेच दी है। इस बीच, समूह की कंपनी अडानी पावर के शेयर में गुरुवार को 1.30% की बड़ी गिरावट आई। यह शेयर बीएसई इंडेक्स पर 201.20 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।
अडानी पावर ने कहा-प्रस्तावित सौदे से जुड़े पक्षों ने शेयर खरीद समझौता किया और सौदे को पूरा किया। इससे पहले, नवंबर में अडानी पावर ने अपनी पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडयरी Support Properties में 100 प्रतिशत हिस्सेदारी अडानी कॉनेक्स प्राइवेट लि. को बेचने के लिये समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये थे।
बता दें कि एसीएक्स अडानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड और एज कॉनेक्स की ज्वाइंट वेंचर है। दोनों की इसमें 50-50 प्रतिशत हिस्सेदारी है। यह वैश्विक स्तर के डेटा सेंटर के विकास के कारोबार से जुड़ी है।
#Adani #Power #sells #percent #equity #Support #Properties #AdaniConnex #crore #Business #News #India