0

ace investors ashish kacholia buys stake in goldiam internatioal ltd stcok surges 16 percent

Share

ऐप पर पढ़ें

एक छोटा रिटेल निवेशक कई बार दिग्गज निवेशकों के पोर्टफोलियो के आधार पर करता है। ऐसे निवेशकों के लिए बड़ी खबर है। शेयर बाजार के चर्चित निवेशक आशीष कचौलिया ने ज्वैलरी कंपनी Goldiam International Ltd पर बड़ा दांव खेला है। जैसे बाजार को ये खबर मिली उसके बाद कंपनी के शेयरों को खरीदने की होड़ मच गई। जिसकी वजह से Goldiam International Ltd के शेयर का भाव 16 प्रतिशत की छलांग लगा कर 167 रुपये के लेवल पर पहुंच गया। आइए जानते हैं कि दिग्गज निवेशक आशीष कचौलिया की कीतनी हिस्सेदारी कंपनी में है?

बीएसई की शेयर होल्डिंग पैटर्न के अनुसार आशीष कचौलिया की Goldiam International Ltd में हिस्सेदारी 1.01 प्रतिशत है। यानी उनके पास कंपनी के 11,02,527 शेयर हैं। बता दें, सितंबर तिमाही तक आशीष कचौलिया का नाम शेयर होल्डिंग पैटर्न में नहीं दिखा रहा था। ऐसे में या तो उनकी हिस्सेदारी नहीं रही होगी या फिर 1 प्रतिशत से कम शेयर उनके पास रहे होंगे। 

मिनटों में ही 37 प्रतिशत का फायदा दे गया स्टॉक, कंपनी के शेयर में लगा 5 प्रतिशत का अपर सर्किट

आशीष कचौलिया के अलावा इस ज्वेलरी कंपनी में रमेश दमानी और मुकुल अग्रवाल जैसे दिग्गजों ने भी पैसा लगाया है। दिसंबर तक की तिमाही के आंकड़ों के अनुसार जहां दमानी के पास Goldiam International Ltd में 1.58 प्रतिशत हिस्सेदारी है। तो वहीं, मुकुल अग्रवाल के पास 2.75 प्रतिशत हिस्सेदारी है।  

दो दिन चांदनी हुई खत्म, मालामाल करने वाले शेयरों का बुरा हाल, लोअर सर्किट पर स्टॉक 

#ace #investors #ashish #kacholia #buys #stake #goldiam #internatioal #stcok #surges #percent