0

Ace investor Mukul Agrawal buys stake in Suryoday Small Finance Bank – Business News India

Share

ऐप पर पढ़ें

दिग्गज इनवेस्टर मुकुल अग्रवाल का एक दांव सुर्खियों में है। मुकुल अग्रवाल, उन शेयरों में निवेश करने के लिए जाने जाते हैं, जो कि कम समय में तगड़ा रिटर्न देते हैं। मुकुल अग्रवाल ने अब सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक (Suryoday Small Finance Bank) पर दांव लगाया है। दिग्गज इनवेस्टर का नाम 31 दिसंबर 2022 को खत्म हुई तिमाही में सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक के शेयरहोल्डर्स में नजर आया है। सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक के शेयर शुक्रवार को 114.70 रुपये के स्तर पर बंद हुए हैं।

अग्रवाल के पास स्मॉल फाइनेंस बैंक के 2 लाख शेयर

सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक (Suryoday Small Finance Bank) के अक्टूबर-दिसंबर 2022 तिमाही के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के मुताबिक, मुकुल अग्रवाल के पास स्मॉल फाइनेंस बैंक के 2 लाख शेयर हैं, जो कि प्राइवेट लेंडर की टोटल पेड अप कैपिटल का 1.88 पर्सेंट है। हालांकि, जुलाई-सितंबर 2022 तिमाही में मुकुल अग्रवाल का नाम स्मॉल फाइनेंस बैंक के इंडीविजुअल शेयरहोल्डर्स की लिस्ट में नहीं था। इसका मतलब है कि दिग्गज इनवेस्टर ने चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक के शेयर खरीदे हैं।  

यह भी पढ़ें- सरकारी कंपनी के शेयर मचा रहे धमाल, 5 महीने में आई 155% की तेजी 

6 महीने में स्मॉल फाइनेंस बैंक के शेयरों ने दिया 45% रिटर्न

सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक (Suryoday Small Finance Bank) के शेयरों ने पिछले 6 महीने में 45 पर्सेंट से ज्यादा रिटर्न दिया है। स्मॉल फाइनेंस बैंक के शेयर 26 जुलाई 2022 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 79.70 रुपये के स्तर पर थे। सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक के शेयर 13 जनवरी 2023 को बीएसई में 114.70 रुपये के स्तर पर बंद हुए हैं। बैंक के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 158 रुपये है। वहीं, सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 77.20 रुपये है।

यह भी पढ़ें- 100 रुपये से कम के इस शेयर पर दिग्गज निवेशक का बड़ा दांव, खरीद डाले 4.50 लाख शेयर

डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।

#Ace #investor #Mukul #Agrawal #buys #stake #Suryoday #Small #Finance #Bank #Business #News #India