0

Accident In Sonipat:नहर में गिरी तेज रफ्तार कार, 3 दोस्तों की मौत, चौथा लापता, कहासुनी ने बचाई एक की जान! – Accident: Speeding Car Falls Into Canal In Sonipat, 3 Friends Die

Share

हरियाणा के सोनीपत के गांव ककरोई के पास तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकराने के बाद अनियंत्रित होकर पश्चिमी यमुना लिंक नहर में जा गिरी। हादसे में कार सवार तीन दोस्तों की मौत हो गई और चौथा दोस्त लापता है। युवकों ने अपने एक अन्य दोस्त को कुछ समय पहले झगड़ा होने के चलते कार से उतार दिया था। पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर नागरिक अस्पताल में भिजवा दिया है। साथ ही हाइड्रा बुलाकर कार को बाहर निकलवाया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

दिल्ली के सुल्तानपुरी स्थित बलबीर विहार निवासी अरविंद (35) अपने दोस्त सुल्तानपुरी के मकान नंबर डी 2-432 निवासी सुखविंद्र (19), डी 1-110 निवासी विक्रम, सुल्तानपुरी के ही नवीन व सुरेंद्र के साथ रविवार देर रात मुरथल स्थित ढाबे पर पराठे खाने आए थे। वहां से वह सोमवार सुबह गांव भठगांव स्थित एक दोस्त से मिलने आ गए।



वहां से पांचों साथी कार में सवार होकर पश्चिमी यमुना लिंक नहर व पैरलल नहर के बीच से होकर गुजर रही सड़क से दिल्ली के लिए चले थे। जब वह बड़वासनी के पास पहुंचे तो उनकी साथी सुरेंद्र से कहासुनी हो गई। इसके बाद उन्होंने उसे हाथापाई कर बड़वासनी सीएनजी स्टेशन के पास कार से उतार दिया। बाद में वह चारों दिल्ली के लिए चल दिए।

सोमवार दोपहर को जब वह ककरोई के पास पहुंचे तो उनकी तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकरा गई और अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरी। जहां हादसा हुआ है, वहां पर मोड़ है। राहगीरों ने कार को नहर में गिरता देखा तो पुलिस व ग्रामीणों को अवगत कराया।


सूचना के बाद पहुंची सदर थाना पुलिस ने जांच शुरू दी। पुलिस ने हाइड्रा मंगवाकर कार को नहर से निकाला। कार के अंदर से पुलिस ने तीन शव बरामद किए। पुलिस ने कार के नंबर के आधार पर परिजनों से संपर्क किया।

शवों की पहचान सुखविंद्र, अरविंद व नवीन के रूप में हुई। विक्रम के बारे में सुराग नहीं लग सका है। पुलिस पता लगा रही है कि वह घटना के समय कार में मौजूद था या वह भी नीचे उतर गया था। उसकी तलाश की जा रही है। पुलिस ने सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल में रखवा दिया है। वहीं बड़वासनी के पास उतारा गया उनका साथी दिल्ली स्थित घर पहुंच गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।


झगड़े के बाद उतारा सुरेंद्र तो बच गई जान

भठगांव से कार में पांचों साथी सवार थे। कार अरविंद की है और उनकी पत्नी के नाम पर है। पांचों साथी जब वापस जा रहे थे तो उनकी सुरेंद्र के साथ कहासुनी हो गई। हाथापाई हुई तो उसे कार से उतार दिया गया। माना जा रहा है कि इससे उसकी जान बच गई। वह बड़वासनी से करीब आठ किलोमीटर दूर ककरोई के पास पहुंचे थे तो उनकी कार दुर्घटना का शिकार हो गई।


कार के नहर में गिरने की सूचना मिली थी। पुलिस ने तुरंत राहत कार्य शुरू किया। कार से तीन शव बरामद हुए हैं। कहासुनी होने पर उन्होंने एक साथी को पहले ही उतार दिया था। वह घर चला गया। एक अन्य युवक के कार में होने की जानकारी मिली है। उसके बारे में पता किया जा रहा है। – इंस्पेक्टर कर्मजीत सिंह, थाना प्रभारी, सदर सोनीपत।


#Accident #Sonipatनहर #म #गर #तज #रफतर #कर #दसत #क #मत #चथ #लपत #कहसन #न #बचई #एक #क #जन #Accident #Speeding #Car #Falls #Canal #Sonipat #Friends #Die