दिल्ली के सुल्तानपुरी स्थित बलबीर विहार निवासी अरविंद (35) अपने दोस्त सुल्तानपुरी के मकान नंबर डी 2-432 निवासी सुखविंद्र (19), डी 1-110 निवासी विक्रम, सुल्तानपुरी के ही नवीन व सुरेंद्र के साथ रविवार देर रात मुरथल स्थित ढाबे पर पराठे खाने आए थे। वहां से वह सोमवार सुबह गांव भठगांव स्थित एक दोस्त से मिलने आ गए।
सोमवार दोपहर को जब वह ककरोई के पास पहुंचे तो उनकी तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकरा गई और अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरी। जहां हादसा हुआ है, वहां पर मोड़ है। राहगीरों ने कार को नहर में गिरता देखा तो पुलिस व ग्रामीणों को अवगत कराया।
शवों की पहचान सुखविंद्र, अरविंद व नवीन के रूप में हुई। विक्रम के बारे में सुराग नहीं लग सका है। पुलिस पता लगा रही है कि वह घटना के समय कार में मौजूद था या वह भी नीचे उतर गया था। उसकी तलाश की जा रही है। पुलिस ने सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल में रखवा दिया है। वहीं बड़वासनी के पास उतारा गया उनका साथी दिल्ली स्थित घर पहुंच गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
झगड़े के बाद उतारा सुरेंद्र तो बच गई जान
भठगांव से कार में पांचों साथी सवार थे। कार अरविंद की है और उनकी पत्नी के नाम पर है। पांचों साथी जब वापस जा रहे थे तो उनकी सुरेंद्र के साथ कहासुनी हो गई। हाथापाई हुई तो उसे कार से उतार दिया गया। माना जा रहा है कि इससे उसकी जान बच गई। वह बड़वासनी से करीब आठ किलोमीटर दूर ककरोई के पास पहुंचे थे तो उनकी कार दुर्घटना का शिकार हो गई।
कार के नहर में गिरने की सूचना मिली थी। पुलिस ने तुरंत राहत कार्य शुरू किया। कार से तीन शव बरामद हुए हैं। कहासुनी होने पर उन्होंने एक साथी को पहले ही उतार दिया था। वह घर चला गया। एक अन्य युवक के कार में होने की जानकारी मिली है। उसके बारे में पता किया जा रहा है। – इंस्पेक्टर कर्मजीत सिंह, थाना प्रभारी, सदर सोनीपत।
#Accident #Sonipatनहर #म #गर #तज #रफतर #कर #दसत #क #मत #चथ #लपत #कहसन #न #बचई #एक #क #जन #Accident #Speeding #Car #Falls #Canal #Sonipat #Friends #Die