0

Aarti Surfactants Ltd gives 55 percent return from listing company announces record date for rights issue

Share

ऐप पर पढ़ें

पोजीशनल निवेशकों को शेयरों के जरिए बेहतर रिटर्न के साथ-साथ डिविडेंड, बोनस, स्टॉक स्प्लिट आदि का भी फायदा मिलता है। Aarti Surfactants Ltd के पोजीशनल निवेशकों के लिए भी एक अच्छी खबर आई है। कंपनी के बोर्ड ने राइट्स इश्यू के लिए रिकॉर्ड डेट का ऐलान कर दिया है। आइए डीटेल्स में जानते हैं इस राइट्स इश्यू के विषय में – 

राइट्स इश्यू डीटेल्स (Aarti Surfactants Ltd Details)

1- 555 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से राइट्स इश्यू के दौरान 8,92,291 स्टॉक जारी किए जाएंगे। कंपनी योग्य निवेशकों के जरिए 49,52,21,505 रुपये इकट्ठा करना चाहेगी।

2- रिकॉर्ड डेट 17 जनवरी 2023 

3- राइट्स इश्यू रेशियो – 17 शेयर पर 2 शेयर खरीदने का मौका योग्य निवेशकों के पास रहेगा। 

4- इश्यू प्राइस – 555 रुपये 

5- राइट्स इश्यू ओपनिंग डेट – 25 जनवरी 2023 

6- राइट्स इश्यू क्लोजिंग डेट – 3 फरवरी 2023 

साह पॉलीमर्स की लिस्टिंग होगी दमदार या निवेशक के हाथ रहेंगे खाली? यहां जानें 

शेयर बाजार में कंपनी का क्या है हाल? 

बुधवार को एनएसई में Aarti Surfactants Limited 0.89 प्रतिशत की तेजी के साथ 639 रुपये बंद हुआ। कंपनी ने 14 जुलाई 2020 को मार्केट में एंट्री किया था। तब से अबतक कंपनी के शेयरों में 55.63 प्रतिशत तक की तेजी देखने को मिली है। 17 जनवरी 2022 को Aarti Surfactants Limited अपने 52 वीक हाई 1074.80 रुपये के लेवल पर पहुंच गया था। वहीं, कंपनी का 52 वीक लो 596.10 रुपये है। बता दें, सितंबर तिमाही तक कंपनी में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 45.04 प्रतिशत और पब्लिक की हिस्सेदारी 54.96 प्रतिशत थी। 

बीज बनाने वाली कंपनी से निवेशकों को बंपर मुनाफा, 5 दिन से अपर सर्किट पर स्टॉक

डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।

#Aarti #Surfactants #percent #return #listing #company #announces #record #date #rights #issue