0

Aadhaar Update:कहीं आपके आधार से किसी और का ईमेल या मोबाइल नंबर तो लिंक नहीं? यूआईडीएआई ने दी यह सुविधा – Uidai Allows Residents To Verify Email Mobile Number Seeded With Aadhaar Latest News Update

Share

UIDAI allows residents to verify email mobile number seeded with Aadhaar Latest News Update

आधार कार्ड
– फोटो : Amar Ujala

विस्तार

भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) ने मंगलवार को नई सुविधा का एलान किया। इसके तहत अब कोई भी अपने आधार से जुड़े मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी को सत्यापित कर सकता है। यह सुविधा अपनी वेबसाइट और मोबाइल एप दोनों में उपलब्ध होगी।

क्यों लिया गया यह फैसला?

दरअसल, आधार कस्टोडियन की जानकारी में यह बात लाई गई थी कि आजकल लोगों के पास एक से ज्यादा मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी होती है। ऐसे में कुछ मामलों में लोगों को यह पता नहीं होता कि उनके मोबाइल नंबरों में से कौन सा मोबाइल नंबर उनके आधार से जुड़ा हुआ है। यही स्थिति ईमेल आईडी के साथ भी होती है। इसके समाधान के लिए यह सुविधा शुरू की गई है।

इस बात का था डर

दरअसल, कई बार गलत नंबर फीड होने की वजह से लोगों को यह चिंता सताती है कि कहीं उनका आधार ओटीपी किसी अन्य मोबाइल नंबर पर न चला जाए। अब इस सुविधा के जरिए लोग इसे आसानी से जांच सकते हैं। आधिकारिक वेबसाइट पर ‘वेरिफाई ईमेल/मोबाइल नंबर’ सुविधा के तहत इसका लाभ उठाया जा सकता है।



#Aadhaar #Updateकह #आपक #आधर #स #कस #और #क #ईमल #य #मबइल #नबर #त #लक #नह #यआईडएआई #न #द #यह #सवध #Uidai #Residents #Verify #Email #Mobile #Number #Seeded #Aadhaar #Latest #News #Update