0

सियासत:जयशंकर के Lac पर दिए बयान पर ओवैसी का पलटवार, बोले- लद्दाख पर आपने नियंत्रण खो दिया – Asaduddin Owaisi Attacks On S Jaishankar Statement Who Sent Army To Lac Comment

Share

एस जयशंकर और  असदुद्दीन ओवैसी

एस जयशंकर और असदुद्दीन ओवैसी
– फोटो : Social Media

विस्तार

विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर द्वारा LAC मुद्दे पर दिए बयान के बाद से सियासत तेज हो गई है। कांग्रेस समेत कई विपक्षी दलों के नेताओं ने जुबानी हमले तेज कर दिए हैं। इसी क्रम में एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने भी विदेश मंत्री  एस जयशंकर पर हमला बोला है। उन्होंने जयशंकर के वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर किए गए दावों को ‘धोखा और झांसा’ बताया। ओवैसी ने विदेश मंत्री से सवाल किया कि अगर सरकार के पास कुछ भी छुपा नहीं है तो वह संसद में बहस से भाग क्यों रही है?

चीन के मुद्दे पर मेरे सवालों का खंडन क्यों किया जा रहा?

ओवैसी ने अपने सिलसिलेवार ट्वीट में लिखा कि अगर चीन सीमा संकट पर सरकार के पास छिपाने के लिए कुछ भी नहीं है, तो विदेश मंत्री एस जयशंकर,  संसद में बहस और चर्चा से क्यों भाग रहे हैं? इस विषय पर मेरे सवालों का खंडन क्यों किया जा रहा है? मीडिया को वहां क्यों नहीं ले जाया जा रहा है? जयशंकर के तर्क को हास्यास्पद और अप्रासंगिक करार देते हुए ओवैसी ने कहा कि जयशंकर पीएम की ‘न कोई घुसा था न कोई घुसा है..’ की लाइन पर चल रहे हैं।

यहां क्लिक कर पढ़ें जयशंकर के LAC पर दिए बयान जिससे हो रहा विवाद




#सयसतजयशकर #क #Lac #पर #दए #बयन #पर #ओवस #क #पलटवर #बल #लददख #पर #आपन #नयतरण #ख #दय #Asaduddin #Owaisi #Attacks #Jaishankar #Statement #Army #Lac #Comment