0

सबको रूला गए सुशील और मैदान सिंह:तालाब में नहाने गए दो बच्चों की डूबने से मौत, पूरे गांव में छाया मातम – Two Children Died Due To Drowning In A Pond In Rampur

Share

Two children died due to drowning in a pond in Rampur

सुशील और मैदान सिंह
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

रामपुर स्थित शहजादनगर थाना क्षेत्र के मोमिनपुर अहमदाबाद के मझरा गांव में गुरुवार दोपहर दो छात्रों की अमृत सरोवर में डूबकर मौत हो गई। बताया जा रहा कि दोनों छात्र अमृत सरोवर में नहाने के लिए गए थे। नहाते समय किसी तरह गहरे गड्डे में पहुंच गए। जहां सुशील पुत्र मदन सिंह (11 वर्ष) और मैदान सिंह पुत्र गुड्डू यादव कक्षा छह में पढ़ता था। 

#सबक #रल #गए #सशल #और #मदन #सहतलब #म #नहन #गए #द #बचच #क #डबन #स #मत #पर #गव #म #छय #मतम #Children #Died #Due #Drowning #Pond #Rampur