
Rishi Sunak
– फोटो : ANI
विस्तार
जी-20 के लिए भारत आए ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक अपने पूरे दौरे में मीडिया के बीच चर्चा का विषय बने रहे। फिर चाहे पत्नी अक्षता मूर्ति के साथ दिल्ली की सड़कों पर उनके साथ चलने की तस्वीरें हों या अक्षरधाम मंदिर दर्शन का पूरा घटनाक्रम। सोशल मीडिया पर उनके इस दौरे की फोटोज जबरदस्त वायरल हुई हैं। खुद ऋषि सुनक इन तस्वीरों में हिंदू धर्म के काफी नजदीक नजर आए। मंदिर दर्शन की उनकी तस्वीरों में भी उन्हें सभी नियम-कायदों का सलीके से पालन करते देखा गया। सनातन के प्रति सुनक की इस श्रद्धा को लेकर अक्षरधाम मंदिर के निदेशक ने भी बयान दिया है।
कैसे तय हुआ ऋषि सुनक का अक्षरधाम मंदिर का दौरा?
जी-20 बैठक के दौरान ऋषि सुनक विश्व नेताओं के साथ काफी व्यस्त रहे। हालांकि, इसके इतर द्विपक्षीय बैठकों के सिलसिले के बाद सुनक को जब भी मौका मिला, वे पत्नी के साथ ही दिखे। हालांकि, उनके अक्षरधाम मंदिर जाने की योजना अचानक ही नहीं बनी, इसके लिए सुनक ने बकायदा मंदिर के निदेशक ज्योतिंद्र दवे से दर्शन के लिए समय मांगा। एक मीडिया ग्रुप से बातचीत के दौरान दवे ने कहा कि ऋषि सुनक ने हमसे पूछा था कि हमें दर्शन करना है, आप हमें टाइम बताइए। फिर हमने कहा कि आपका जब मन हो, आप तब आ जाइए। उन्होंने कहा था कि हमें मुख्यतः तो मंदिर ही देखना है।
ऋषि सुनक ने निभाईं सारी परंपराएं
अक्षरधाम मंदिर के निदेशक ने बताया कि मंदिर में आने के बाद ऋषि सुनक ने आरती की। उन्होंने यहां संतों से भी मुलाकात की। इस दौरान सुनक ने सभी देवताओं की मूर्तियों के सामने फूल रखे। उनकी पत्नी अक्षता मूर्ति ने भी पूजा-अर्चना की।
#सनतन #क #बहद #करब #ह #ऋष #सनकअकषरधम #क #नदशक #न #बतय #अचनक #कस #मदर #पहच #बरटश #जन #वकय #Rishi #Sunak #Akshardham #Temple #Visit #Connected #Sanatana #Dharma #Rituals #Akshata #Murthy #News #Updates