0

शर्मनाक:छेड़छाड़ की शिकार बेटी के थाने में पुलिस ने उतरवाए कपड़े, आरोपी के सामने खींचे फोटो, बाप का छलका दर्द – Father Says My Daughter Undressed And Photographed By Woman Police In Police Station She Victim Of Molestation

Share

father says my daughter undressed and photographed by woman police in police station she victim of molestation

यूपी पुलिस का शर्मनाक चेहरा
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


छेड़छाड़ की शिकार मेरी बेटी के साढ़े थाने में जांच के नाम पर आरोपी के सामने कपड़े उतरवाए गए। महिला कांस्टेबल ने फोटो भी खींचे। घटना से मेरी बेटी इस कदर डर गई कि उसे दौरे पड़ने लगे। तीन दिन से हैलट अस्पताल में भर्ती है। यह पीड़ा साढ़ थाना क्षेत्र निवासी किसान पिता की है।

उनका कहना है कि बेटी से छेड़छाड़ करने वाले आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद बेटी को ही पूछताछ के लिए थाने बुलाया गया था। यहां पर महिला कांस्टेबल ने आरोपी के सामने ही बेटी के साथ इस तरह की हरकत की। उधर, पुलिस कमिश्नर ने एडीसीपी साउथ और एसीपी घाटमपुर को संयुक्त रूप से जांच के आदेश दिए हैं।

किसान पिता ने बताया कि उनकी 16 साल की बेटी हाईस्कूल की छात्रा है। गांव में रहने वाला अमन कुरील बेटी को स्कूल आते-जाते या घर से निकलने पर छेड़खानी करता है। उनकी बेटी की फोटो भी एडिट कर अश्लील बनाकर वायरल कर दिया था। एक दिन फोन छीनकर उससे मारपीट भी की थी। 

घर में शिकायत करने के बाद भी अमन अपनी हरकतों से बाज नहीं आया तो तीन सितंबर को साढ़ थाने में उसके खिलाफ तहरीर दी। पुलिस ने अमन के खिलाफ छेड़खानी, पॉक्सो एक्ट और जान से मारने की धमकी समेत अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया था। 

#शरमनकछडछड #क #शकर #बट #क #थन #म #पलस #न #उतरवए #कपड #आरप #क #समन #खच #फट #बप #क #छलक #दरद #Father #Daughter #Undressed #Photographed #Woman #Police #Police #Station #Victim #Molestation