
BJP worker killed
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
विनय श्रीवास्तव हत्याकांड में पीड़ित परिजन शुरू से ही केंद्रीय राज्यमंत्री कौशल किशोर के बेटे विकास किशोर पर साजिश में शामिल होने का आरोप लगा रहे हैं। वह अभी भी आरोपों पर अड़े हैं। हैरानी की बात ये है कि पुलिस ने अब तक विकास से एक बार भी पूछताछ करने की जहमत नहीं उठाई है।
परिजन इसको लेकर सवाल खड़े कर रहे हैं। ये भी आरोप लगा रहे हैं कि पुलिस मंत्री के दबाव में कार्रवाई करने से पीछे हट रही है। पुलिस ने सिर्फ असलहा लाइसेंस निरस्तीकरण संबंधी मामले में उसको नोटिस जारी कर बयान के लिए बुलाया है।
वारदात बृहस्पतिवार रात को हुई। शुक्रवार देर शाम पुलिस ने खुलासा किया, जिसमें बताया कि घटना के वक्त आरोपी अंकित वर्मा, अजय रावत और शमीम मौजूद थे। विकास कौशल बृहस्पतिवार शाम को साढ़े चार बजे की फ्लाइट से दिल्ली चले गए थे।
घटना की जानकारी के बाद वह लौटे। इसको लेकर परिजनों का कहना था कि भले विकास घटनास्थल पर नहीं थे, लेकिन क्या वह बाहर रहकर साजिश में शामिल नहीं हो सकते।
#वनय #शरवसतव #क #कतलमतर #क #बट #पर #आखर #इतन #महरबन #कय #घर #उसक #पसटल #उसक…पर #पछतछ #स #परहज #Bjp #Worker #Vinay #Srivastava #Murder #Case #Union #Minister #State #Kaushal #Kishore #Son #Vikas #Questioned