0

बागेश्वर धाम का ‘दिव्य दरबार’:महाराष्ट्र पुलिस ने दी चेतावनी, कहा- धीरेंद्र शास्त्री कोई विवादित बयान न दें – Maha: Police Warn Organisers To Ensure Bageshwar Dham Chief Doesn’t Make Any Controversial Remark

Share

धीरेंद्र शास्त्री

धीरेंद्र शास्त्री
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार

महाराष्ट्र के ठाणे जिले के मीरा रोड में बागेश्वर धाम के प्रमुख पं. धीरेंद्र शास्त्री का दो दिवसीय कार्यक्रम चल रहा है। इस बीच, आयोजकों को महाराष्ट्र पुलिस ने CrPC-149 का नोटिस पकड़ा दिया है। चेतावनी भी दी है कि कार्यक्रम के आयोजक इस बात का ख्याल रखें कि कार्यक्रम के दौरान बागेश्वर धाम के प्रमुख पं. धीरेंद्र शास्त्री कोई विवादित बयान न दें। जिससे कानून व्यवस्था खराब हो। बता दें कि धीरेंद्र शास्त्री ठाणे में दो दिवसीय कार्यक्रम कर रहे हैं। इसे दिव्य दरबार नाम दिया गया है। इस आयोजन का महाराष्ट्र के अंधविश्वास विरोधी संगठन और विपक्षी के कई राजनीतिक दल विरोध कर रहे हैं। 

नोटिस में पुलिस ने क्या कहा? 

मीरा रोड पुलिस की तरफ से दिए गए नोटिस में कहा गया है कि, ‘कार्यक्रम में लोगों की भारी उम्मीद उमड़ सकती है ऐसे में वहां की कानून व्यवस्था बनाए रखना आयोजकों की जिम्मेदारी होगी। कार्यक्रम के दौरान बागेश्वर धाम के प्रमुख पं. धीरेंद्र शास्त्री की तरफ से ऐसी कोई बयानबाजी न की जाए जिससे कि लोगों की भावना आहत हो, इसका भी ख्याल आयोजकों को रखना होगा।’ 

कई संगठन कर रहे विरोध

पं. धीरेंद्र शास्त्री के कार्यक्रम का कई संगठन विरोध कर रहे हैं। राजनीतिक दलों ने भी इस आयोजन के खिलाफ पुलिस को चिट्ठी लिखी है। एनसीपी विधायक और राज्य के पूर्व मंत्री जितेंद्र आव्हाड ने एक ट्वीट में कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि संत तुकाराम महाराज का अपमान करने वाले का प्रवचन महाराष्ट्र में हो रहा है। महाराष्ट्र कांग्रेस के प्रमुख नाना पटोले ने भी निशाना साधा। उन्होंने राज्य सरकार को पत्र लिखकर आग्रह किया था कि धार्मिक नेता को राज्य में प्रवेश करने की अनुमति न दी जाए। कांग्रेस नेता ने उन पर तुकाराम महाराज का अपमान करने और उनके लाखों भक्तों को नाराज करने का आरोप लगाया।



#बगशवर #धम #क #दवय #दरबरमहरषटर #पलस #न #द #चतवन #कह #धरदर #शसतर #कई #ववदत #बयन #न #द #Maha #Police #Warn #Organisers #Ensure #Bageshwar #Dham #Chief #Doesnt #Controversial #Remark