
बाइक-स्कूटी की टक्कर में तीन की मौत
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बस्ती स्थित लुंबिनी-दुद्धी मार्ग पर नगर थानाक्षेत्र के महरीपुर गायघाट के पास स्कूटी और बाइक में टक्कर हो गई। दोनों वाहन पर महिला समेत पांच लोगों में से तीन की मौके पर ही मौत हो गई। दो अन्य को जिला अस्पताल ले जाया गया है, जहां महिला की हालत नाजुक बनी हुई है।
#बसत #म #बइक #और #सकट #म #भषण #टककरकलदप #अभषक #और #अरवद #क #मक #पर #ह #मत #द #गभर #रप #स #घयल #Fierce #Collision #Bike #Scooty #Basti #Killed #Injured