यूपी के रामपुर में नए साल पर प्रेमिका को सरप्राइस देने आए युवक को धर दबोचा। मोहल्ले वालों ने आरोपी युवक को पहले तो अलाव जलाकर तपाया और उसके बाद जमकर धुनाई की। सूचना पर आई पुलिस आरोपी को लेकर थाने चले गई। कानूनी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी का चालान कर दिया है। घटना अजीमनगर थाना क्षेत्र के दौकपुरी की है। रामपुर सिविल लाइन थाना क्षेत्र के पंजाबनगर निवासी शादीशुदा युवक का दौकपुरी की युवती के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा है। दोनों सालों से फोन पर एक-दूसरे बात कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें : प्रेमिका को घर में घुसकर Happy New Year बोलने पहुंचा प्रेमी, परिवार वालों ने ‘रिटर्न गिफ्ट’ पकड़ा दिया !
युवक रविवार की शाम अपनी प्रेमिका को सरप्राइस देने के लिए दौकपुरी आ गया। उसके दो अन्य साथी भी उसके साथ आए थे। शाम ढलते ही युवक अपनी प्रेमिका को गिफ्ट देने के लिए उसके घर पहुंच गया। कुछ देर बाद परिजनों को आहट हुई तो शोर शराबा होने लगा। शोर-शराबा देख प्रेमी दीवार कूदकर भागने लगा, लेकिन मोहल्ले वालों ने घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया, जबकि उसके दोनों साथी जंगल के रास्ते से भागने में कामयाब रहे।
ये भी पढ़ें : नए साल की बधाई देने के लिए शादीशुदा प्रेमिका के घर घुसा प्रेमी, पति की नजर पड़ी तो चल गईं तलवारें
ठंड से कांप रहे आरोपी युवक को मोहल्ले वालों ने अलाव जलाकर तपाया। गर्माहट आने के बाद मोहल्ले के लोगों ने युवक की जमकर धुनाई की गई। प्रेमी के पकड़े जाने की सूचना पुलिस को मिली तो हड़कंप मच गया। आनन-फानन में थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई और आरोपी युवक को थाने ले आई। पकड़े गए आरोपी पंजाब नगर निवासी भूप सिंह को जेल भेज दिया गया है।
#परमक #क #सरपरइज #दन #आए #परम #क #महलल #वल #न #दबच #अलव #पर #तपतपकर #पट