0

प्रेमिकाओं के लिए रुकवाई फ्लाइट:विमान में बम की दी झूठी सूचना, लड़कियों संग और समय बिताना चाहते थे युवक – Bomb In Spicejet Flights Rumors Of Bomb In Spicejet Flight Spread For Friends Girlfriends

Share

स्पाइस जेट की दिल्ली-पुणे उड़ान संख्या एसजी-8938 में गुरुवार को बम की झूठी कॉल करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ब्रिटिश एयरवेज के ट्रेनी टिकटिंग एजेंट का काम करता है। आरोपी ने पूछताछ में खुलासा किया कि उसने अपने दोस्तों की गर्लफ्रेंड को दिल्ली में रोकने के लिए बम की झूठी सूचना दी थी। वह विमान से पुणे जा रही थी। पुलिस वारदात में शामिल आरोपी के दोनों दोस्तों की तलाश कर रही है। गुरुवार शाम स्पाइस जेट के कॉल सेंटर में विमान में बम रखे जाने की सूचना मिली थी। इसके बाद सुरक्षा एजेंसियों सर्तक हो गईं।

मामले की जानकारी पर एयरपोर्ट की सुरक्षा में तैनात सीआइएसएफ व दिल्ली पुलिस मौके पर पहुंची और विमान में सवार यात्रियों को नीते उतारा। उसके बाद विमान को रनवे से दूर किनारे में ले जाकर उसकी तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान विमान में कोई विस्फोटक नहीं मिला। पुलिस ने सूचना को अफवाह करार दिया और झूठी सूचना देने वाले की तलाश शुरू कर दी।

जांच के दौरान पुलिस टीम ने जिस नंबर से सूचना दी गई थी, उसे सर्विलांस पर लगाया। छानबीन में पता चला कि यह मोबाइल नंबर अभिनव प्रकाश का है। इसके बाद पुलिस टीम ने द्वारका सेक्टर 22 में आरोपी के घर पर दबिश देकर उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

मनाली में युवतियों में हुई थी मुलाकात

पूछताछ में आरोपी ने बताया कि पिछले दिनों उसके दो दोस्त कुणाल व राकेश मनाली गए थे। जहां उनकी दो युवतियों से जान पहचान हुई थी। दोनों युवती गुरुवार को स्पाइस जेट की फ्लाइट से पुणे जा रही थीं। अभिनव के दोस्तों ने उससे कहा कि वह महिला मित्र के साथ और समय गुजारना चाहता है। ऐसे में कुछ ऐसा करना होगा, जिससे फ्लाइट विलंब से उड़ान भरे।

स्पाइस जेट की ओर से संपर्क करने पर आरोपी ने नहीं दिया जवाब

इसके बाद तीनों ने विमान में बम होने की झूठी सूचना देने की योजना बनाई। अभिनव प्रकाश ने अपने मोबाइल से फोन कर स्पाइस जेट के कॉल सेंटर में विमान में बम होने की जानकारी दी। स्पाइस जेट की ओर से अभिनव से संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन उसने फोन पर कोई जवाब नहीं दिया।


#परमकओ #क #लए #रकवई #फलइटवमन #म #बम #क #द #झठ #सचन #लडकय #सग #और #समय #बतन #चहत #थ #यवक #Bomb #Spicejet #Flights #Rumors #Bomb #Spicejet #Flight #Spread #Friends #Girlfriends