0

पंजाब में सीएम Vs पूर्व सीएम:भगवंत मान ने दी चेतावनी, चन्नी ने स्वीकार किया, कहा- सबूत हैं तो केस दर्ज करें – Former Cm Channi Accepted Punjab Cm Bhagwant Mann Warning

Share

Former CM Channi accepted Punjab CM Bhagwant Mann warning

Punjab News:
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

एक क्रिकेटर को नौकरी दिलाने के नाम पर करोड़ों रुपये की रिश्वत देने के मामले में मुख्यमंत्री भगवंत मान और पूर्व सीएम चरणजीत सिंह चन्नी के बीच खींचतान और बढ़ गई है। सीएम मान ने चन्नी को चेतावनी देते हुए कहा कि वे 31 मई तक आरोप स्वीकार कर लें, वरना पूरी जानकारी सबूतों के साथ सार्वजनिक कर दूंगा। इसके बाद शाम को चन्नी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि एक सीएम को झूठा प्रचार करना शोभा नहीं देता। अगर उनके पास सबूत हैं तो 31 मई तक इंतजार करने की जरूरत नहीं है।

मुख्यमंत्री भगवंत मान ने गुरुवार सुबह पंजाबी में ट्वीट करते हुए कहा कि मैं आपको सम्मानपूर्वक मौका देता हूं कि अपने भांजे-भतीजों द्वारा नौकरी के बदले क्रिकेट खिलाड़ी से रिश्वत मांगने की सारी जानकारी 31 मई को दोपहर 2 बजे तक सार्वजनिक कर दें, अन्यथा मैं फोटो, नाम और मिलने की जगह सहित सब कुछ पंजाबियों के सामने रख दूंगा। 

गौरतलब है कि दो दिन पहले मुख्यमंत्री मान ने यह खुलासा किया था कि धर्मशाला में जब वह आईपीएल का मैच देखने गए तो पंजाब के एक अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी ने उनसे मिलकर बताया था कि जब वह नौकरी मांगने तत्कालीन मुख्यमंत्री चन्नी से मिले तो उन्होंने इस संबंध में अपने भांजे के पास भेज दिया। 

चन्नी के भांजे ने नौकरी दिलाने के एवज में खिलाड़ी से दो करोड़ रुपये की रिश्वत मांगी। खिलाड़ी ने मुख्यमंत्री को बताया कि उसने चन्नी के भांजे को 2 लाख रुपये की पेशकश की तो भांजे ने उससे गाली-गलौच की। मुख्यमंत्री ने फिलहाल खिलाड़ी का नाम सार्वजनिक न करने की बात कहते हुए चन्नी को ताकीद की थी कि वह और दो दिन में अपने भांजे-भतीजों से मिलकर पूरे मामले का पता लगा लें।

#पजब #म #सएम #परव #सएमभगवत #मन #न #द #चतवन #चनन #न #सवकर #कय #कह #सबत #ह #त #कस #दरज #कर #Channi #Accepted #Punjab #Bhagwant #Mann #Warning