0

नोएडा में कुत्तों के आतंक से कब मिलेगा छुटकारा:प्रशासन सालाना खर्च करता है 10 करोड़, फिर भी शिकार हो रहे लोग – Noida Authority Spends Rs 10 Crore Annually To Control Abandoned Dogs

Share

Noida Authority spends Rs 10 crore annually to control abandoned dogs

आवारा कुत्ते।
– फोटो : फाइल फोटो

विस्तार


नोएडा में लावारिस कुत्तों के नसबंदी से लेकर भोजन और उनके रहने आदि पर सालाना करीब 12 करोड़ रुपये खर्च होते हैं। लेकिन लोगों को कुत्तों के आतंक से छुटकारा नहीं मिल पा रहा है। अभी भी नोएडा प्राधिकरण लावारिस कुत्तों को काबू में नहीं कर पा रहा है। बीते दिनों गाजियाबाद में लावारिस कुत्ते के काटने की वजह से बच्चे की मौत के बाद शहर के निवासी बेहद चिंतित हैं। उनका कहना है कि नोएडा में भी कुछ ऐसे ही हालात हैं। इन पर काबू पाना बेहद जरूरी है।

#नएड #म #कतत #क #आतक #स #कब #मलग #छटकरपरशसन #सलन #खरच #करत #ह #करड #फर #भ #शकर #ह #रह #लग #Noida #Authority #Spends #Crore #Annually #Control #Abandoned #Dogs