0

नूंह हिंसा:कांग्रेस Mla मामन खान की बढ़ीं मुश्किलें, नहीं मिली राहत, अभी 14 दिन और न्यायिक हिरासत में रहेंगे – Congress Mla Maman Khan Sent To Judicial Custody For 14 Days In Nuh Violence Case

Share

Congress MLA Maman Khan sent to judicial custody for 14 days in Nuh violence case

mla mamman khan
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


नूंह हिंसा मामले में गिरफ्तार हुए फिरोजपुर झिरका विधायक मामन खान इंजीनियर को बड़ा झटका लगा है। मामन खान को राहत नहीं मिली है। कोर्ट ने उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। करीब 20 मिनट तक दोनों पक्षों के वकीलों की बहस हुई। इसके बाद कोर्ट ने फैसला सुनाया। 

नूंह सीजेएम जोगेंद्र सिंह की कोर्ट ने कांग्रेस विधायक मामन खान को 14 दिन की न्यायिक में भेजने का आदेश दिया। कोर्ट में तकरीबन 20 मिनट तक दोनों पक्षों के वकीलों की बहस हुई। इसके बाद कोर्ट ने फैसला सुनाया।

नूंह हिंसा मामले में गिरफ्तार हुए फिरोजपुर झिरका विधायक मामन खान को दो दिन की पुलिस रिमांड पूरी होने पर रविवार को कोर्ट में पेश किया गया। जहां पुलिस ने उन्हें हिंसा से संबंधित 3 अन्य मामलों के दोषी बताते हुए फिर पांच दिन की रिमांड मांगी। कोर्ट ने मामलों की सुनवाई करते हुए मामन खान को 3 मामलों में जेल भेजने का आदेश जारी करते हुए मुकदमा नंबर 137 में फिर से दो दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया।

इस दौरान एसआईटी और वकीलों की काफी बहस चली थी। इसके बाद एसआईटी ने कोर्ट से विधायक से अधिक पूछताछ के लिए पांच दिन की पुलिस रिमांड मांगी, लेकिन चीफ ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट जोगेंद्र सिंह की अदालत ने सुनवाई करते हुए दो दिन का रिमांड ही दी। इस दौरान कोर्ट परिसर के बाहर और अंदर भारी पुलिस बल तैनात किया गया। शहर के अन्य चौक-चौराहों और नाकों पर पुलिस बल तैनात किया गया। सुबह सात बजे से ही पुलिस तैनात कर दी गई थी।

#नह #हसकगरस #Mla #ममन #खन #क #बढ #मशकल #नह #मल #रहत #अभ #दन #और #नययक #हरसत #म #रहग #Congress #Mla #Maman #Khan #Judicial #Custody #Days #Nuh #Violence #Case