दिल्ली के मायापुरी इलाके में बदमाश ने एएसआई शंभू दयाल पर एक दर्जन से अधिक बार चाकू से हमलाकर डेढ़ घंटे तक पुलिस को छकाया। हमला करने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। पुलिस टीम भी उसके पीछे भागी। इसी दौरान बदमाश ने एक बाइक सवार के गर्दन पर चाकू लगाकर उसे बंधक बना लिया। फिर एक निर्माणाधीन मकान की दूसरी मंजिल पर पहुंचकर वहां काम कर रहे एक मजदूर की गर्दन पर चाकू रख दिया। पुलिसकर्मी निर्माणाधीन मकान में पहुंचकर किसी तरह से बदमाश अनीस पर काबू पाया। घायल शंभू दयाल का उपचार के दौरान रविवार को निधन हो गया। चार जनवरी को मायापुरी इलाके में एएसआई शंभू दयाल बदमाश अनीस को पकड़कर थाने ले जा रहे थे। तभी आरोपी ने चाकू निकाल लिया और एएसआई पर ताबड़तोड़ हमला करने लगा।
एएसआई शंभू दयाल पर बदमाश के हमला करने का सीसीटीवी फुटेज वायरल हो रहा है। फुटेज में साफ तौर पर देखा जा रहा है कि एएसआई बदमाश काे पकड़कर थाने की ओर लेकर जा रहे हैं। उनके पीछे काफी लोग चल रहे थे। कुछ पल के लिए एएसआई पीछे मुड़कर देखने लगे।
इसी का फायदा उठाकर बदमाश अपने कमर के पास से चाकू निकाल लिया। जब तक वह कुछ समझ पाते बदमाश उनपर चाकू से हमला करने लगा। एएसआई अपना बचाव करने और बदमाश को पकड़ने की कोशिश करते रहे, लेकिन वहां मौजूद भीड़ सिर्फ मूकदर्शक बनी रही।
#दलल #म #Live #Murderएएसआई #पर #बदमश #न #चक #स #कए #थ #स #जयद #वर #हमल #क #दरन #मकदरशक #बन #रह #लग #Delhi #Asi #Murder #Case #Martyr #Asi #Stabbed #Times #Miscreants