0

दिल्ली में Live Murder:एएसआई पर बदमाश ने चाकू से किए थे 12 से ज्यादा वार, हमले के दौरान मूकदर्शक बने रहे लोग – Delhi Asi Murder Case Martyr Asi Was Stabbed More Than 12 Times By Miscreants

Share

दिल्ली के मायापुरी इलाके में बदमाश ने एएसआई शंभू दयाल पर एक दर्जन से अधिक बार चाकू से हमलाकर डेढ़ घंटे तक पुलिस को छकाया। हमला करने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। पुलिस टीम भी उसके पीछे भागी। इसी दौरान बदमाश ने एक बाइक सवार के गर्दन पर चाकू लगाकर उसे बंधक बना लिया। फिर एक निर्माणाधीन मकान की दूसरी मंजिल पर पहुंचकर वहां काम कर रहे एक मजदूर की गर्दन पर चाकू रख दिया। पुलिसकर्मी निर्माणाधीन मकान में पहुंचकर किसी तरह से बदमाश अनीस पर काबू पाया। घायल शंभू दयाल का उपचार के दौरान रविवार को निधन हो गया। चार जनवरी को मायापुरी इलाके में एएसआई शंभू दयाल बदमाश अनीस को पकड़कर थाने ले जा रहे थे। तभी आरोपी ने चाकू निकाल लिया और एएसआई पर ताबड़तोड़ हमला करने लगा। 

आरोपी ने उनपर दर्जन भर वार किए। घायल होने के बावजूद शंभू दयाल पूरी हिम्मत से बदमाश का मुकाबला करते रहे। इस दौरान एक बार शंभू दयाल ने बदमाश को जमीन पर गिरा दिया, लेकिन बदमाश फिर से उठकर उनपर चाकू से हमला करने लगा। उसके बाद मौका देख वह वहां से भागने लगा। 

 

पुलिस के साथ-साथ घटनास्थल पर जमा लोग उसके पीछे भागे। पकड़े जाने के डर से उसने सामने से आ रहे एक बाइक सवार को रोका और बाइक पर बैठकर चालक के गर्दन में चाकू लगा दिया। बदमाश उसे तेज रफ्तार से बाइक भगाने के लिए कहा, लेकिन बाइक सवार के तेज नहीं चलाने पर वह बाइक से उतर गया और एक निर्माणाधीन इमारत में घुस गया। 

 

हमले के दौरान मूकदर्शक बने रहे लोग

एएसआई शंभू दयाल पर बदमाश के हमला करने का सीसीटीवी फुटेज वायरल हो रहा है। फुटेज में साफ तौर पर देखा जा रहा है कि एएसआई बदमाश काे पकड़कर थाने की ओर लेकर जा रहे हैं। उनके पीछे काफी लोग चल रहे थे। कुछ पल के लिए एएसआई पीछे मुड़कर देखने लगे। 

 

इसी का फायदा उठाकर बदमाश अपने कमर के पास से चाकू निकाल लिया। जब तक वह कुछ समझ पाते बदमाश उनपर चाकू से हमला करने लगा। एएसआई अपना बचाव करने और बदमाश को पकड़ने की कोशिश करते रहे, लेकिन वहां मौजूद भीड़ सिर्फ मूकदर्शक बनी रही। 

 


#दलल #म #Live #Murderएएसआई #पर #बदमश #न #चक #स #कए #थ #स #जयद #वर #हमल #क #दरन #मकदरशक #बन #रह #लग #Delhi #Asi #Murder #Case #Martyr #Asi #Stabbed #Times #Miscreants