G20 Summit 2023 Delhi Live Updates: दुनिया की अगवानी के लिए तैयार भारत में आज से जी-20 की शुरुआत होने जा रही है। समिट का आयोजन 9 और 10 सितंबर को है, लेकिन मेहमानों का आना शुरू हो चुका है। इसके अलावा पीएम नरेंद्र मोदी के साथ कुछ द्विपक्षीय बैठकें भी आज ही होनी हैं। अगले 24 घंटों में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन, यूके के पीएम ऋषि सुनक और अन्य तमाम नेताओं को पहुंचना है। ये सभी नेता दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरेंगे। इसके अलावा कुछ डेलिगेट्स गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस पर भी उतरने वाले हैं। वहीं से दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे के रास्ते वे भारत मंडपम स्थित आयोजन स्थल पर पहुंचेंगे।
इस बीच दिल्ली पुलिस ने शुक्रवार यानी आज से ही कुछ पाबंदियां लागू कर दी हैं। दिल्ली के प्रगति मैदान, सुप्रीम कोर्ट और आईटीओ जाने से पहले पुलिस की एडवाइजरी को पढ़ना सही रहेगा। हालांकि ज्यादातर पाबंदियां एनडीएमसी यानी नई दिल्ली के इलाके में ही हैं। शेष दिल्ली में कोई पाबंदी नहीं रहेगी। नई दिल्ली क्षेत्र में तीन दिनों तक आम लोगों एवं टूरिस्टों की आवाजाही बंद रहेगी। कुछ मेट्रो स्टेशनों को भी अलग-अलग वक्त पर बंद किया जाएगा। सिर्फ आपातकालीन सेवाओं को ही मंजूरी दी जाएगी।
विदेशी मेहमानों के स्वागत के लिए दिल्ली में बेहद खास तैयारियां की गई हैं। कई स्थानों पर भारत की संस्कृति को दिखाने वाली प्रतिमाएं और प्रतीक चिह्न लगाए गए हैं। जी-20 समिट के वेन्यू भारत मंडपम में नटराज की भी शानदार प्रतिमा लगाई गई है। इसके अलावा जगह-जगह पर सुंदर फव्वारे लगाए गए हैं। दिल्ली की हरियाली में इजाफा करने के लिए बड़ी संख्या में पेड़-पौधे भी लगाए गए हैं। पढ़ें, जी-20 से जुड़ा हर लाइव अपडेट…
G20 LIVE Updates: शाम 7 बजे दिल्ली पहुंचेंगे जो बाइडेन, तुरंत ही होगी पीएम मोदी से मुलाकात
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन आज शाम 6:55 पर दिल्ली पहुंचेंगे। उनका आते ही थोड़ी में पीएम नरेंद्र मोदी से मिलने का कार्यक्रम है। दोपहर में ही फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों भी पहुंचने वाले हैं।
G20 LIVE Updates: 15 देशों के नेताओं से मिलेंगे पीएम मोदी, बाइडेन से आते ही होगी मुलाकात
वैश्विक नेताओं के साथ पीएम नरेंद्र मोदी 15 द्विपक्षीय बैठकें करने वाले हैं। जी-20 से इतर वह मॉरीशस, बांग्लादेश, अमेरिका के नेताओं से मिलेंगे। इसके अलावा इटली, जर्मनी, जापान, ब्रिटेन के नेताओं से भी मुलाकात का कार्यक्रम है। वह तुर्की, यूएई, साउथ कोरिया, ब्राजील और नाइजीरिया के नेताओं से भी मीटिंग करेंगे। फिलहाल चीन के पीएम ली कियांग से मुलाकात का कोई कार्यक्रम सामने नहीं आया है।
G20 LIVE Updates: दिल्ली में ट्रकों और मालवाहक वाहनों के आने पर लगी रोक
जी-20 समिट के मद्देनजर दिल्ली में मालवाहक वाहनों और ट्रकों के आने पर रोक लग गई है। सिर्फ दूध, सब्जी, फल, मेडिकल सप्लाई जैसी जरूरी चीजों से भरे वाहनों को ही दिल्ली आने की परमिशन रहेगी।
G20 LIVE Updates: राजोकरी बॉर्डर से बसों की आवाजाही पर 10 सितंबर तक रोक
दिल्ली के राजोकरी बॉर्डर से बसों की आवाजाही को 10 सितंबर तक के लिए रोक दिया गया है। इस बीच अन्य सीमाओं से अंतरराज्यीय बसों को आने की अनुमति दी गई है।
G20 LIVE Updates: दिल्ली पहुंचे अर्जेंटीना के राष्ट्रपति, कई और मेहमानों का इंतजार
अर्जेंटीना के राष्ट्रपति अल्बर्टो फर्नांडीज शुक्रवार को दिल्ली पहुंच गए। उनके अलावा साउथ कोरिया समेत कई देशों का प्रतिनिधिमंडल आ चुका है। वहीं जो बाइडेन और ऋषि सुनक समेत कई नेता आज शाम तक दिल्ली पहुंचने वाले हैं।
#दलल #पहचन #लग #महमन #ज #बइडन #और #ऋष #सनक #क #इतजर #g20 #summit #delhi #live #updates #joe #biden #rishi #sunak #arrive #narendra #modi #meetnational #news